वुमेंस एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने की एंट्री, पाकिस्तान को भी मिला Top 4 का टिकट

वुमेंस एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने की एंट्री, पाकिस्तान को भी मिला Top 4 का टिकट

3 months ago | 26 Views

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का दबदबा एक बार फिर से वुमेंस एशिया कप में देखने को मिल रहा है। श्रीलंका में जारी वुमेंस एशिया कप टी20 2024 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने सबसे पहले एंट्री की है। भारत ने जैसे ही अपने आखिरी लीग मैच में नेपाल को बुरी तरह हराया, वैसे ही टीम इंडिया के टॉप 4 में जाने की पुष्टि हो गई। टीम इंडिया की इस जीत का फायदा पाकिस्तान की टीम को भी मिला। पाकिस्तान ने भी इस एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने दांबुला में खेले गए ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में नेपाल को 82 रनों से मात दी। 

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। शेफाली वर्मा ने शानदार 81 रनों की पारी खेली थी। वहीं, नेपाल की टीम 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी और मुकाबला 82 रनों के अंतर से हार गई। इस हार के साथ नेपाल और यूएई की टीम का सफर इस टूर्नामेंट से समाप्त हो गया, क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप बी से अभी तक एक भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है। 

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ग्रुप ए को टॉप किया है, क्योंकि टीम तीनों मैच जीती है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान, दूसरे मैच में यूएई और तीसरे मैच में नेपाल को हराया। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने नेपाल और यूएई को हराकर टॉप 4 में जगह बनाई। वहीं, नेपाल ने एकमात्र मैच यूएई के खिलाफ जीता, जबकि यूएई की टीम का खाता वुमेंस एशिया कप टी20 2024 में नहीं खुल सका। ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश के टॉप 4 में पहुंचने के चांस हैं। हालांकि, मलेशिया और थाईलैंड की टीम अभी भी टूर्नामेंट में जीवित है। 24 जुलाई को पता लगेगा कि कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 

इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने शेफाली वर्मा की 81 रन, दयालन हेमलता के 47 रन और जेमिमा रॉड्रिग्स की 28 रनों की पारी की बदौलत 178 रन बनाए थे। नेपाल की सीता राना मगर को दो विकेट मिले थे। वहीं, नेपाल की ओर से चार बल्लेबाजों ने 10 से ज्यादा रन बनाए। कोई भी बल्लेबाज 20 रन की पारी भी नहीं खेल सका। भारत की तरफ से 3 विकेट दीप्ति शर्मा को मिले, जबकि 2-2 विकेट अरुणधति रेड्डी और राधा यादव को मिले। प्लेयर ऑफ द मैच शेफाली वर्मा रहीं, जिन्होंने 81 रन बनाए। नेपाल की टीम 96 रन बना पाई।

ये भी पढ़ेंः एशिया कप 2024 में शेफाली वर्मा की एक और विस्फोटक पारी, भारत ने बनाए 178 रन

#     

trending

View More