
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, बल्ले से गिल, अय्यर और अक्षर ने काटा गदर; गेंद से ये रहे हीरो
2 months ago | 5 Views
India vs England 1st ODI: टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने बल्ले, जबकि रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा ने गेंद से अपनी चमक बिखेरी। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 4 विकेट से जीता और तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में 9 फरवरी को खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम ने 248 रन बनाए थे। भारत ने 249 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 38.4 ओवर में हासिल कर लिया। 87 रनों की दमदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
इस मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला शुरुआत में सही साबित होता नजर आ रहा था, क्योंकि 70 से ज्यादा रन बन चुके थे और कोई भी विकेट नहीं गिरा था, लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा तो फिर विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। 75 रनों पर पहला विकेट गिरा था और 77 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। इस तरह इंग्लैंड की टीम 248 रन बनाकर ढेर हो गई। दो बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के लिए अर्धशतक जड़ा।
कप्तान जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रनों की पारी खेली। 43 रन फिल सॉल्ट ने बनाए। इनके अलावा 32 रन बेन डकेट के बल्ले से निकले। बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। भारत की ओर से तीन-तीन विकेट हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने चटकाए, जबकि एक-एक सफलता अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को मिली। हार्दिक पांड्या का खाता खाली रहा।
वहीं, 249 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। 19 रन पर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच एक तूफानी 97 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच श्रेयस अय्यर 36 गेंदों में 59 रन बनाए। शुभमन गिल मैदान पर टिके रहे और उन्होंने अक्षर पटेल के साथ चौथे विकेट के लिए एक और बड़ी साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। अक्षर पटेल 52 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे और बाद में शुभमन गिल भी 87 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद और साकिब महमूद को 2-2 विकेट मिले।
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर जैसा दुनिया में कोई नहीं, ODI क्रिकेट में उनका ये रिकॉर्ड है आलीशानGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# टीम इंडिया # शुभमन गिल