न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचों पारियों में ताश के पत्तों की तरह ढह गई टीम इंडिया, आंकड़े देख सिर पकड़ लेंगे

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचों पारियों में ताश के पत्तों की तरह ढह गई टीम इंडिया, आंकड़े देख सिर पकड़ लेंगे

1 month ago | 5 Views

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की पांच पारियों में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। लगातार पारियों में भारतीय बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए हैं। बेंगलुरु टेस्ट में 46 रन पर ढेर होने के बाद भारतीय टीम ने हर पारी में गुच्छों में विकेट गंवाए हैं। इस सीरीज में भारत का कोई भी बल्लेबाज 200 से ज्यादा रन नहीं बना सका है, जबकि कीवी टीम के तीन बल्लेबाजों ने 200 से अधिक रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत में भारतीय टीम सिर्फ 46 पर ढेर हो गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में टीम ने 462 रन बनाए लेकिन यहां भी मजबूत स्थिति में होने के बाद बावजूद बल्लेबाजों ने निराश किया। भारत ने एक समय तीन विकेट पर 408 रन बनाए थे लेकिन अगले सात विकेट सिर्फ 54 रन पर गंवा दिए। पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी बल्लेबाजों का यही हाल रहा।

दूसरे मैच की पहली पारी में भारत ने 50 के स्कोर तक सिर्फ एक विकेट गंवाए थे इसके बाद टीम ने 53 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 96 रन बनाए थे और फिर 71 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए। मुंबई में खेले जा रहे मैच की पहली पारी में टीम ने 4 विकेट खोकर 180 रन बनाए, इसके बाद 83 रन के अंदर टीम ने 6 विकेट खो दिए।

इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन

बेंगलुरु, पहली पारी: 46/10

बेंगलुरु, दूसरी पारी: 54/7 (408/3 - 462)

पुणे, पहली पारी: 53/6 (50/1 - 103/7)

पुणे, दूसरी पारी: 71/6 (96/1 - 167/7)

मुंबई, पहली पारी: 83/6 (180/4 - 263)

भारतीय मैदानों पर मेहमान गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट

22 - इयान बॉथम, मुंबई (वानखेड़े)

19 - एजाज पटेल, मुंबई (वानखेड़े)*

18 - रिची बेनाउड, ईडन गार्डन्स

17 - कोर्टनी वॉल्श, मुंबई (WS)

16 - रिची बेनाउड, नेहरू स्टेडियम, चेन्नई

16 - नाथन लियोन, दिल्ली

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने घर में तोड़ा रोहित की टीम का गुरुर; लगातार मैचों में मिली हार; जानिए हार की 5 बड़ी बातें

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # न्यूजीलैंड    

trending

View More