ब्रिसबेन टेस्ट मैच के ड्रॉ होने से खुश हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, बताया इसके पीछे का कारण
8 hours ago | 5 Views
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने से खुश हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि इस मैच में भारतीय टीम की स्थिति एक समय पर बहुत ज्यादा खराब थी। कप्तान रोहित ने माना है कि इस मैच को ड्रॉ कराना और फॉलोऑन को टालना एक मानसिक जीत है। उन्होंने स्वीकार किया है कि इस मैच से हमें मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच में आत्मविश्वास मिलेगा। उन्होंने केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की तारीफ की, जिन्होंने फॉलोऑन टालने में मदद की। रोहित खुश हैं कि तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हम इस नतीजे को स्वीकार करेंगे। जाहिर है कि इस तरह की रुकावटें (बारिश के कारण) अच्छी नहीं थीं, लेकिन मेलबर्न में 1-1 से बराबरी पर जाने से हमें वहां जाकर चीजों को अपनी ओर खींचने का आत्मविश्वास मिला। लंच के बाद (चौथे दिन) हम जिस स्थिति में थे, हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो खड़ा होकर हमें (फॉलोऑन पर) जीत दिलाए, हम जानते थे कि मौसम के कारण यह पूरा गेम नहीं होने वाला है। जडेजा और राहुल को श्रेय जाता है, आकाश दीप और बुमराह की लड़ाई देखना शानदार था, हमने उन्हें नेट्स पर (अपनी बल्लेबाजी पर) बहुत मेहनत करते देखा है।"
उन्होंने आगे कहा, "गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह बेहतरीन थे, आकाश दीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नए हैं, उन्होंने नेट्स पर कड़ी मेहनत की है। ग्रुप में ऐसे लोग हैं जो उनका हाथ थाम सकते हैं और उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं।" आकाश दीप ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन सिर्फ एक ही विकेट मिला था। हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट निकाले थे। जसप्रीत बुमराह टॉप क्लास थे। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट निकाले थे।
ये भी पढ़ें: AUS दौरे के बाद कप्तानी से खुद हट जाएंगे...सुनील गावस्कर ने रोहित के फैंस को दिया जोर का झटका
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहित शर्मा # विराट कोहली