BAN के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, जानिए किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?

BAN के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, जानिए किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?

2 months ago | 5 Views

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से कानपुर में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना जताई गई और मैच के दौरान काले बादल छाए रहेंगे। ग्रीन पार्क स्टेडियम पर होने वाले मैच में भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। हालांकि भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई फैसला नहीं किया है और सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि मैच की सुबह पिच और परिस्थितियों को देखकर टीम का चयन किया जाएगा।

पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर सबने योगदान दिया था। भारत ने दूसरे मैच के लिए पुरानी वाली ही टीम का ऐलान किया है, ऐसे में दूसरे टेस्ट में भी भारत बिना बदलाव के साथ उतर सकता है। दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव होने की संभावना है। लोकल ब्वॉय कुलदीप यादव को सिराज या आकाश दीप के स्थान पर अंतिम-11 में शामिल किया जा सकता है। गिल, पंत और अश्विन ने शतकीय पारी खेली थी। रोहित, विराट और राहुल को खुद को साबित करना होगा। क्योंकि आने वाले मैचों में ये खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं और इनका फॉर्म में होना भारत के लिए जरूरी है।

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत चेन्नई में हुए पहले टेस्ट को जीतकर अपराजेय बढ़त हासिल कर चुका है लेकिन कल के मैच को लेकर दोनो टीमें और क्रिकेट प्रेमी खासे उत्साहित हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने इस मैच के लिए दो पिच तैयार की हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर दोनों पिच का निरीक्षण किया। मैच के पहले दिन बारिश की भविष्यवाणी भी की गई है। भारत चेन्नई में पिछले टेस्ट मैच में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेला था। अगर भारत यहां तीन स्पिनर के साथ खेलता है तो फिर अक्षर पटेल या कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जड़ेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर विराट कोहली की नजरें, कानपुर में रचा जाएगा इतिहास?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More