ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शेफाली वर्मा हुईं बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शेफाली वर्मा हुईं बाहर

1 month ago | 5 Views

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया। महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनी। इस टीम में शेफाली वर्मा का नाम नहीं है। माना जा रहा है कि फॉर्म के कारण उनको ड्रॉप किया गया है, लेकिन हरलीन देओल की वापसी काफी समय के बाद वनडे टीम में हुई है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पर कोई सवाल नहीं है। वे कप्तानी करती नजर आएंगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दो वनडे इंटरनेशनल मैच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर खेले जाएंगे, जिसके बाद सीरीज का अंतिम मैच पर्थ के WACA ग्राउंड में खेला जाएगा। ये सीरीज ICC वुमेंस चैंपियनशिप का हिस्सा है। शेफाली वर्मा को ड्रॉप किए जाने पर बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है। इस सीरीज की शुरुआत 5 दिसंबर से हो रही है। दूसरा मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा और तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 11 दिसंबर को आयोजित होगा।

शेफाली वर्मा के वनडे इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 29 मैचों की 29 पारियों में कुल 644 रन बनाए हैं। वे सिर्फ एक बार नाबाद लौटी हैं और उनका औसत इस फॉर्मेट में 23 का है, जो निश्चित तौर पर खराब कहा जाएगा। वे चार अर्धशतक लगा सकी हैं और शतक से दूर हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 71 रन है। पिछले तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो उन्होंने क्रमशः 12, 11 और 33 रन बनाए हैं।

भारत की टीम इस प्रकार है

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, टिटास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर और साइमा ठाकोर

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी का SMAT में खेलना कंफर्म, बंगाल स्क्वॉड में किया गया शामिल; क्या BGT से कटा पत्ता?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऑस्ट्रेलिया     # समीक्षा पैनल    

trending

View More