ICC U19 Women's T20 World Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, निकी प्रसाद को मिली कप्तानी
14 hours ago | 5 Views
ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कर दिया है। वुमेंस सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जबकि 3 खिलाड़ी स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 18 जनवरी से हो रही है और 2 फरवरी 2025 को इसका फाइनल खेला जाएगा। पूरा टूर्नामेंट मलेशिया में खेला जाना है। भारतीय टीम को अपने अभियान की शुरुआत 19 जनवरी को करनी है।
वुमेंस अंडर 19 T20 वर्ल्ड कप के लिए 4 ग्रुप बनाए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक ग्रुप में 4 टीमें हैं। भारत अंडर-19 विश्व कप का पिछला चैंपियन है। मेजबान मलेशिया अंडर-19, वेस्टइंडीज अंडर-19 और श्रीलंका अंडर-19 के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए का हिस्सा है। कुआलालंपुर में बेयुमास ओवल भारत अंडर-19 के ग्रुप स्टेज मैचों की मेजबानी करेगा। भारत की अंडर 19 टीम 19 जनवरी 2025 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।
वुमेंस U19 वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, मोहम्मद शबनम और वैष्णवी एस
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नन्दना एस, इरा जे, अनादि टी
ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद हर एक ग्रुप से 3-3 टीमें सुपर 6 के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। 12 टीमों को फिर 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप 1 में ग्रुप ए और ग्रुप डी से शीर्ष तीन-तीन टीमें शामिल होंगी, जबकि ग्रुप 2 में ग्रुप बी और ग्रुप सी से शीर्ष तीन-तीन टीमें शामिल होंगी। सुपर सिक्स चरण में प्रत्येक टीम अपनी जीत, अंक और नेट रन-रेट (NRR) को आगे ले जाएगी जो उनके साथी सुपर सिक्स क्वॉलिफाइंग टीमों के खिलाफ सुरक्षित है। प्रत्येक टीम सुपर सिक्स चरण में दो गेम खेलेगी, जो संबंधित समूहों के विरोधियों के खिलाफ होंगे जो अलग-अलग स्थानों पर समाप्त हुए थे।
ये भी पढ़ें: 14 साल में सिर्फ तीन हार, मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा; भारत ने भी चखा है जीत का स्वाद