टीम इंडिया ने हासिल की SENA देशों के खिलाफ सबसे बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट मैच में किया चारों खाने चित

टीम इंडिया ने हासिल की SENA देशों के खिलाफ सबसे बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट मैच में किया चारों खाने चित

2 hours ago | 5 Views

टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत तूफानी अंदाज में की। पहली पारी में 150 रनों पर ढेर होने के बाद किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 295 रनों से जीत मिलेगी। हालांकि, जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम ने पर्थ में कमाल कर दिया। इस तरह भारत को SENA कंट्रीज (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे बड़ी जीत रनों के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में मिली। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट मैच में हार मिली है।

टीम इंडिया को 295 रनों से जीत मिली। ये ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, बल्कि भारतीय टीम की SENA देशों में भी सबसे बड़ी जीत साबित हुई। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को लीड्स में 279 रनों से 1986 में हराया था। इस तरह भारत को सेना देशों में 38 सालों के बाद इतनी बड़ी जीत मिली है। हालांकि, विदेशी सरजमीं पर भारत की सबसे बड़ी जीत 2019 में आई थी, जब वेस्टइंडीज को भारत ने 318 रनों से हराया था। श्रीलंका को भी भारत ने उसके घर में 300 से ज्यादा रनों से हराया हुआ है। ओवरऑल ये जीत विदेशी सरजमीं पर भारत की सबसे बड़ी जीत है।

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 3-0 से घर पर हार मिली थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पसंदीदा माना जा रहा था। पहली पारी में ऐसा हुआ भी, क्योंकि टीम इंडिया महज 150 रन पर ऑलआउट हो गई, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट निकाले और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर समेट दिया। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 487 रन बनाए और 6 विकेट गिरने के बाद घोषित कर दी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य था, क्योंकि 46 रनों की बढ़त भी भारत को पहली पारी के आधार पर मिली थी, लेकिन इसके जवाब में मेजबान टीम आधे रन भी नहीं बना पाई। 238 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेक दिए और टीम 295 रनों से पहला टेस्ट हार गई।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया से पर्थ में क्यों मिली शर्मनाक हार? कप्तान पैट कमिंस ने एक-एक करके गिनाए कारण

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # न्यूज़ीलैंड     # रोहित शर्मा    

trending

View More