Team India Return from Barbados: विश्वविजेताओं की वापसी की तारीख तय, दिल्ली आते ही सबसे पहले करेंगे यह काम

Team India Return from Barbados: विश्वविजेताओं की वापसी की तारीख तय, दिल्ली आते ही सबसे पहले करेंगे यह काम

2 months ago | 24 Views

Team India Return from Barbados: विश्वविजेता टीम इंडिया घर कब लौटेगी, इसका इंतजार सभी देशवासियों को है। इस बीच खबर आई है दो जुलाई को भारतीय क्रिकेटर्स नई दिल्ली पहुंच सकते हैं। हालांकि बारबाडोस में हरिकेन की वजह से मौसम खराब है। ऐसे में यह शिड्यूल थोड़ा आगे-पीछे भी हो सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टीम इंडिया कल प्राइवेट चार्टर फ्लाइट से भारत के लिए रवाना हो सकती है। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि भारत वापस आने के बाद टीम के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने जाएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही टीम इंडिया से बात करके उन्हें विश्वविजेता बनने की बधाई दे चुके हैं।

तूफान ने डाल रखा है अड़ंगा
गौरतलब है कि बारबाडोस से भारतीय टीम की वापसी का शिड्यूल पहले भी बन सकता था। लेकिन वहां पर हरिकेन तूफान के चलते मौसम काफी ज्यादा खराब है। इस बीच टाइम्स नाऊ का कहना है कि भारतीय टीम मंगलवार को अपनी धरती पर कदम रख सकती है। भारत ने एक बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम को करारी शिकस्त दी थी। इसमें विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच बने थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज मैच अपनी तरफ खींच रहे थे। लेकिन जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी करके मैच का रुख पलट दिया था। सूर्यकुमार यादव ने बेहद नाजुक मौके पर डेविड मिलर का कैच पकड़कर भारत को एक असंभव जीत दिला दी थी। भारत की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है और लोग टीम इंडिया के स्वागत के लिए बेकरार हैं।

जब बिल चुकाने को लेकर टेंशन में आ गए थे कपिल, आज करोड़ों का इनाम
पीएम से होगी मुलाकात
ऐसी भी खबरें हैं कि भारतीय टीम के खिलाड़ी देश लौटने के बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से फोन पर बात की और उन्हें टी20 विश्वकप जीतने पर बधाई दी। अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। प्रधानमंत्री ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की पारी के लिए उनकी भी प्रशंसा की और साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की। 

टीम इंडिया को 125 करोड़ का इनाम, टी20 चैंपियन बनने पर BCCI का ऐलान
रोहित शर्मा और कोहली, दोनों ने टी20 विश्वकप जीतने के बाद क्रिकेट के इस प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास लेने की घोषणा की है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फाइनल मुकाबले के अंतिम ओवर के लिए हार्दिक पांड्या तथा बाउंड्री पर डेविड मिलर का कैच पकड़ने के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने कोच राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए आभार जताया।

ये भी पढ़ें: जब बिल चुकाने को लेकर टेंशन में आ गए थे कपिल, आज करोड़ों का इनाम; कहानी विश्वकप विजेताओं की

#     

trending

View More