तायला व्लामिनक विश्व कप से चोट के कारण हुईं बाहर, भारत के खिलाफ मैच से पहले हीथर ग्राहम को मिली जगह

तायला व्लामिनक विश्व कप से चोट के कारण हुईं बाहर, भारत के खिलाफ मैच से पहले हीथर ग्राहम को मिली जगह

1 month ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया की तायला व्लामिनक कंधे की चोट के कारण टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गईं हैं। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की इवेंट तकनीकी समिति ने रविवार को ऑलराउंडर हीथर ग्राहम को ऑस्ट्रेलियाई टीम में तायला व्लामिनक के रिप्लेसमेंट के रूप में मंजूरी दे दी है। तेज गेंदबाज तायला व्लामिनक को पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को ग्रुप स्टेज मुकाबले के दौरान चोट लगी। ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला भारत से है, जोकि रविवार को शारजाह में खेला जाएगा।

पाकिस्तान की पारी के पहले ही ओवर में मुनीबा के शॉट को रोकने के प्रयास में तायला व्लामिनक को चोट लगी। उन्होंने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई, जिससे उनका घुटना फंस गया और वह अपने दाएं कंधे के बल पर गिरी। उनकी जगह डार्सी ब्राउन आईं थी। ग्राहम ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं और वह 2023 संस्करण में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थी।

बता दें कि किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होती है, उसके बाद ही खिलाड़ी को आधिकारिक रूप से टीम में शामिल किया जा सकता है।

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 की इवेंट तकनीकी समिति में वसीम खान (आईसीसी महाप्रबंधक - क्रिकेट, अध्यक्ष), स्नेहल प्रधान (आईसीसी प्रबंधक - महिला क्रिकेट), सलमान हनीफ (अमीरात क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट निदेशक), केटी मार्टिन (स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: PAK vs ENG: मोहल्ले में बच्चों के साथ खेलो...बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पर क्यों चले तंज के बाण?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More