तमीम इकबाल को क्रिकेट मैच खेलते समय आया हार्ट अटैक, अस्पताल से लौटते समय…

तमीम इकबाल को क्रिकेट मैच खेलते समय आया हार्ट अटैक, अस्पताल से लौटते समय…

2 days ago | 5 Views

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल से जुड़ी एक बड़ी ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है। तमीम इकबाल को सोमवार को सावर में ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा। तमीम इकबाल को जल्द ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।

36 वर्षीय बल्लेबाज बीकेएसपी में चल रहे ढाका प्रीमियर लीग में शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के लिए खेल रहे थे। वे टीम के कप्तान हैं। इसी टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान तमीम इकबाल को अचानक मैदान पर सीने में तकलीफ महसूस हुई। मैदान पर चिकित्सा सहायता दिए जाने के बाद उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके कुछ टेस्ट हुए तो पता चला कि उनको हार्ट अटैक आया था।

क्रिकबज के मुताबिक, बीसीबी के डॉक्टर ने बताया, "तमीम ने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच की गई और ईसीजी किया गया। थोड़ी समस्या थी और कई बार आप तुरंत समझ नहीं पाते (दिल की स्थिति क्या है)। पहले ब्लड टेस्ट में, एक समस्या थी। उन्होंने कहा कि वह असहज महसूस कर रहे थे और ढाका वापस जाना चाहते थे।"

डॉक्टर ने आगे बताया, "एक एम्बुलेंस को बुलाया गया और जब वह अस्पताल से मैदान पर लौट रहे थे, तो उन्हें फिर से सीने में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद उन्हें दूसरी बार अस्पताल लाया गया और ऐसा लगा कि उन्हें बहुत बड़ा दिल का दौरा पड़ा है। अब उन्हें फाजिलतुन्नेस अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।" यह समझा जाता है कि तमीम का ऑपरेशन किया जा रहा है और उनके दिल में एक रिंग (एक स्टेंट, एक छोटी जालीदार ट्यूब जो संकरी या अवरुद्ध कोरोनरी धमनी में डाली जाती है, ताकि उसे खुला रखा जा सके और उचित रक्त प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके) लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: DC vs LSG Playing XI: लखनऊ का इम्तिहान लेगी दिल्ली, कैसी रहेगी प्लेइंग इलेवन

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बांग्लादेश     # क्रिकेट    

trending

View More