इसको तो वर्ल्डकप ले जाओ...वीरेंद्र सहवाग-मनोज तिवारी ने संदीप शर्मा का कटा दिया टिकट

इसको तो वर्ल्डकप ले जाओ...वीरेंद्र सहवाग-मनोज तिवारी ने संदीप शर्मा का कटा दिया टिकट

4 months ago | 27 Views

Sandeep Sharma: मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद हर तरफ संदीप शर्मा की चर्चा हो रही है। वीरेंद्र सहवाग और मनोज तिवारी ने तो टी-20 विश्वकप के लिए संदीप के नाम पर विचार किए जाने की सलाह भी दे डाली। पूर्व क्रिकेटरों ने इसके लिए कारण भी बताए हैं। इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि अगर संदीप का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो यह अपनी टीम को सफलताएं दिलाएंगे। वहीं, वीरेंद्र सहवाग भी संदीप के प्रदर्शन से खासे प्रभावित दिखे। गौरतलब है कि संदीप शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पांच विकेट निकाले। उन्होंने शुरुआत में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को आउट किया। इसके बाद आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाए।

संदीप को पता है अपनी मजबूती
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि संदीप शर्मा पता है कि उनकी मजबूती क्या है। जब गेंद स्विंग होती है तो वह लेफ्टी को बाहर की तरफ कराते हैं। वहीं, राइटी को अंदर की तरफ ले आते हैं। क्रिकबज के शो पर बात करते हुए सहवाग ने कहा कि इसके अलावा स्लोअर वन और यॉर्कर भी उनकी काफी बढ़िया होती है। सहवाग ने कहा कि बड़े ग्राउंड पर उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। इस मुकाबले के आंकड़े उनके काफी बढ़िया हैं। वीरू के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स से एक नहीं, बल्कि दो खिलाड़ियों को विश्वकप के लिए ले जाना चाहिए। पूर्व धाकड़ ओपनर ने संदीप शर्मा के साथ-साथ युजवेंद्र चहल को भी टी-20 वर्ल्डकप के लिए एलिजिबल बताया।

CSK के खिलाफ खेलते नजर आएंगे मयंक यादव? कोच ने बताया बड़ा प्लान
सेलेक्शन तो बनता है

मनोज तिवारी ने कहा कि मैं अभी से कह रहा हूं कि टी-20 वर्ल्ड कप में संदीप शर्मा के नाम पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज और यूएसए में विकेट थोड़ी धीमी मिलने वाली हैं। वहां पर कप्तान रोहित शर्मा उनका उपयोग बहुत अच्छे से कर सकते हैं। मनोज तिवारी ने आगे कहा कि मोहम्मद शमी टी-20 वर्ल्डकप में खेल पाएंगे या नहीं, इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बाकी बुमराह हैं, सिराज हैं। सिराज भी फिलहाल पूरी तरह से रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में संदीप शर्मा का सेलेक्शन बनता है।

ये भी पढ़ें: शतक लगाने के बाद गावस्कर ने यशस्वी की खींची टांग, जानिए क्यों दूसरी टीमों के खिलाफ सेंचुरी लगाने की सलाह?

trending

View More