T20 World Cup: मैं होता कौन हूं विराट कोहली के बारे में... शिवम दुबे को क्यों बोलना पड़ गया ऐसा

T20 World Cup: मैं होता कौन हूं विराट कोहली के बारे में... शिवम दुबे को क्यों बोलना पड़ गया ऐसा

3 months ago | 26 Views

ICC T20 World Cup 2024 से पहले विराट कोहली की शानदार फॉर्म की खूब चर्चा हो रही थी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए 741 रन बनाए और ऑरेंज कैप का अवॉर्ड भी जीता। इसके बाद से ही लगातार इस पर बात होने लगी कि क्या आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी विराट को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज ही करना चाहिए? विराट कोहली इस टूर्नामेंट में पहले तीन मैचों में पारी का आगाज करने तो उतरे हैं, लेकिन तीनों बार सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं। अमेरिका के खिलाफ 12 जून को खेले गए मैच में विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार बने थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम ही दर्ज हैं, लेकिन मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब उनकी खराब फॉर्म को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि विराट को वापस नंबर-3 पर ही बैटिंग करने के लिए आना चाहिए। टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे से भी विराट की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया, लेकिन उन्होंने जो जवाब दिया, उसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी।

'तीन छोटे स्कोर के बाद तीन लगातार शतक लगा सकते हैं विराट'

शिवम दुबे पहले दो मैच में असफल रहे थे, लेकिन उन्होंने अमेरिका के खिलाफ वापसी करते हुए मुश्किल परिस्थितियों में 35 गेंदों पर 31 रनों की नॉटआउट पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गुरुवार को शिवम दुबे से जब विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं होता कौन हूं विराट के बारे में बात करने वाला? अगर उन्होंने पहले तीन मैचों में रन नहीं बनाए हैं, तो आने वाले तीन मैचों में तीन शतक भी बना सकते हैं और फिर इस बारे में कोई बात ही नहीं होगी। हम सभी उनके गेम को जानते हैं और पता है कि वह किस तरह से खेलते हैं।'

'जो सीएसके के लिए करता था...'

दुबे ने अपनी फॉर्म में वापसी को लेकर कहा, 'मैं खुद अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहा था और अपने प्रोसेस पर फोकस कर रहा हूं। लेकिन इसको लेकर कोई दबाव नहीं था। सभी सपोर्ट स्टाफ और कोच ने मुझे बैक किया और मुझसे कहा कि यह मुश्किल है, लेकिन तुम में क्षमता है बड़े छक्के लगाने की, इसको अप्लाई करो।' शिवम दुबे ने आगे कहा, 'मुझे कभी भी खुद पर शक नहीं था, मुझे बस लगता है कि मैं जो सीएसके के लिए कर रहा था, यहां की परिस्थितियों की डिमांड उससे अलग है।'

ये भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल मैनेजर इगोर स्टिमैक को बर्खास्त करने से एआईएफएफ को भारी नुकसान हो सकता है, जानिए कैसे

#     

trending

View More