T20 World Cup: एक्शन में टीम इंडिया, सामने आया पहले ट्रेनिंग सेशन का वीडियो; जसप्रीत बुमराह ने कही ये बात

T20 World Cup: एक्शन में टीम इंडिया, सामने आया पहले ट्रेनिंग सेशन का वीडियो; जसप्रीत बुमराह ने कही ये बात

3 months ago | 28 Views

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। यह मैच न्यूयॉर्क के मैदान में खेला जाएगा। भारत को इसी मैदान पर एक जून को बांग्लादेश से वार्मअप मैच खेलना है। भारतीय टीम अपना अभियान शुरू करने से पहले एक्शन में है। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया, जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शेयर किया है।

ट्रेनिंग सेशन में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी नजर आए। भारतीय क्रिकेटरों का पहला बैच 25 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ था जबकि दूसरा जत्था 26 मई को आईपीएल 2024 फाइनल के बाद रवाना हुआ। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाद में टीम से जुड़ेंगे। वह आईपीएल के बाद मिनी ब्रेक पर हैं।

भारतीय टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने कहा, "हम परसों ही यहां आए और हमने अपनी रूटीन को आसान बनाया। हमारा मकसद फिलहाल टाइम जोन के हिसाब से ढलना था। आज हम अपना पहला ग्राउंड सेशन कर रहे हैं।" वहीं, बुमराह ने कहा, ''हमने अभी तक क्रिकेट नहीं खेला है। आज हम यहां सिर्फ टीम एक्टिविटी के लिए आए हैं। उम्मीद है कि यह अच्छा रहेगा। मौसम वाकई अच्छा है और टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है।"

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। रिजर्व प्लेयर्स: शुभमन गिल, आवेश खान, रिंकू सिंह, खलील अहमद।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का ग्रुप शेड्यूल

भारत बनाम आयरलैंड - 5 जून न्यूयॉर्क में
भारत बनाम पाकिस्तान - 9 जून न्यूयॉर्क में
भारत बनाम यूएसए - 12 जून न्यूयॉर्क में
भारत बनाम कनाडा - 15 जून फ्लोरिडा में 

ये भी पढ़ें: नासिर हुसैन ने t20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान टीम की कमजोरी, जो बन सकती है चिंता का विषय

trending

View More