T20 World Cup: बाबर आजम- मोहम्मद रिजवान को लेकर संजय मांजरेकर ने पाकिस्तान को किया अलर्ट, कही 100 टके की बात

T20 World Cup: बाबर आजम- मोहम्मद रिजवान को लेकर संजय मांजरेकर ने पाकिस्तान को किया अलर्ट, कही 100 टके की बात

3 months ago | 33 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जिस तरह से पाकिस्तान का प्रदर्शन अभी तक रहा है, उनके लिए सुपर-8 में पहुंचना काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है। पाकिस्तान ने लीग राउंड में अमेरिका और भारत के खिलाफ हार का सामना किया, इसके बाद कनाडा को हराया जरूर है, लेकिन उनकी मुश्किलें फिलहाल कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-ए से भारत सुपर-8 में पहुंच चुका है, अमेरिका या पाकिस्तान में से कोई एक ही टीम अब सुपर-8 में पहुंच सकती है। अमेरिका और पाकिस्तान दोनों को अपने-अपने आखिरी लीग मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलने हैं। अमेरिका अगर आयरलैंड से हारता है, तो ऐसे में पाकिस्तान को आयरलैंड को हराना होगा, वहीं अगर अमेरिका जीतता है या फिर मैच वॉशआउट भी होता है, तो ऐसे में अमेरिका ही सुपर-8 में पहुंच जाएगा और पाकिस्तान लीग राउंड से ही आउट हो जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी पड़ाव से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने पाकिस्तान को एक अहम सलाह दी है। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के पारी के आगाज का पाकिस्तान फैसला मांजरेकर को कुछ खास पसंद नहीं आया था।

एकतरफ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने जहां कहा था कि बाबर-रिजवान की सलामी जोड़ी से पाकिस्तान को फायदा मिलता है, वहीं मांजरेकर की राय इससे बिल्कुल उलट है। स्टार स्पोर्ट्स पर संजय मांजरेकर ने कहा, 'मैं इस बात से खुश हूं कि उन्होंने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एक साथ पारी का आगाज नहीं कर सकते हैं, दोनों को ही शुरुआत से तेज खेलने की आदत नहीं है, तो ऐसे में किसी और को उनमें से एक के साथ पारी का आगाज करना सही फैसला है। लेफ्ट हैंड-राइट हैंड कॉम्बिनेशन इतनी खराब चीज नहीं है। तो कुछ तो अच्छा हो रहा है।'

अमेरिका और इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए पारी का आगाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने किया था, लेकिन कनाडा के खिलाफ सैम अयूब और मोहम्मद रिजवान ने ओपन किया था। पाकिस्तान ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक वह इकलौता मैच जीता है। आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का मैच करो या मरो वाला होने वाला है और इस मैच से पहले मांजरेकर ने पाकिस्तान टीम को आगाह करते हुए कहा, 'बैटिंग को लेकर अभी भी चिंता है, मोहम्मद आमिर अपनी फॉर्म में आ रहे हैं। सुपर-8 में अगर पाकिस्तान पहुंचता भी है, तो उसके लिए आगे का रास्ता काफी मुश्किलों से भरा हो सकता है।'

ये भी पढ़ें: मैच फिर होटल से ऑफिस का काम...कठिन है सौरभ नेत्रवलकर की कहानी, बहन ने खोले राज #     

trending

View More