T20 World Cup Points Table: भारत ने मारी पॉइंट्स टेबल में बाजी, बद से बदतर हुए पाकिस्तान के हाल; जानें सुपर-8 सिनेरियो

T20 World Cup Points Table: भारत ने मारी पॉइंट्स टेबल में बाजी, बद से बदतर हुए पाकिस्तान के हाल; जानें सुपर-8 सिनेरियो

3 months ago | 22 Views

ICC Mens T20 World Cup 2024 Points Table- रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाकर सुपर-8 की ओर एक और कदम बढ़ा लिया है। टीम इंडिया की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है, भारत ने इससे पहले आयरलैंड को रौंदा था। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में बाजी मार ली है। टीम इंडिया के खाते में 4 अंक हो गए हैं और +1.455 के शानदार नेट रन रेट के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गया है। भारत के अलावा यूएसए के भी इतने ही अंक है, मगर वह भारत से खराब नेट रन रेट होने की वजह से टीम दूसरे पायदान पर है।

वहीं बात पाकिस्तान की करें तो इस मेगा इवेंट में उनके हाल बद से बदतर होते जा रहे हैं। यूएसए के खिलाफ उलटफेर का शिकार बनने के बाद भारत के खिलाफ उनकी यह टूर्नामेंट की लगातार दूसरी हार है। इस हार के साथ पाकिस्तान लगभग-लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। जी हां, टी20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाया है, वह कनाडा के भी नीचे चौथे पायदान पर है।

ग्रुप-ए से फिलहाल भारत और यूएसए अगले राउंड यानी सुपर-8 में पहुंचने के प्रबल दावेदार है। वहीं पाकिस्तान की किस्मत अब उनके हाथों में नहीं रह गई है। बाबर आजम की टीम को अगर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें अपने बचे दोनों मुकाबले जीतने के साथ भारत और अमेरिका की हार की दुआएं करनी होगी।

आइए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालते हैं-

टी20 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल ग्रुप-ए

टीम मैच जीत हार टाई नो-रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
भारत 2 2 0 0 0 4 +1.455
यूएसए 2 2 0 0 0 4 +0.626
कनाडा 2 1 1 0 0 2 -0.274
पाकिस्तान 2 0 2 0 0 0 -0.150
आयरलैंड 2 0 2 0 0 0 -1.712

वहीं बात ग्रुप बी की करें तो, स्कॉटलैंड ने ओमान को लीग स्टेज के 20वें मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ओमान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। वहीं स्कॉटलैंड की यह टूर्नामेंट की दूसरी जीत है। स्कॉटलैंड की इस जीत ने इंग्लैंड की धड़कने बढ़ा दी है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारने के बाद वह भी अधिकतम 5 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया भी है जो अपने शुरुआती दो मैच जीतकर सुपर-8 में पहुंचने का प्रबल दावेदार है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल ग्रुप-बी

टीम मैच जीत हार टाई नो-रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
स्कॉटलैंड 3 2 0 0 1 5 +2.164
ऑस्ट्रेलिया 2 2 0 0 0 4 +1.875
नामीबिया 2 1 1 0 0 2 -0.309
इंग्लैंड 2 0 1 0 1 1 -1.800
ओमान 3 0 3 0 0 0 -1.613

ग्रुप-सी में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर सुपर-8 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। उनके बचे दो मुकाबले पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज के खिलाफ है। अफगानिस्तान को सुपर-8 में पहुंचने के लिए सिर्फ एक मैच जीतने की दरकार है। ऐसे में इस ग्रुप में न्यूजीलैंड के सिर पर संकट के बादल छाए हुए हैं। कीवी टीम अगर अपने बचे तीनों मुकाबले जीतती है तो वह अगले दौर में पहुंच सकती है। ऐसे में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच वर्चुअल नॉकआउट मैच हो सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल ग्रुप-सी

टीम मैच जीत हार टाई नो-रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
अफगानिस्तान 2 2 0 0 0 4 +5.225
वेस्टइंडीज 2 2 0 0 0 4 +3.574
युगांडा 3 1 2 0 0 2 -4.217
पापुआ न्यू गिनी 2 0 2 0 0 0 -0.434
न्यूजीलैंड 1 0 1 0 0 0 -4.200

ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश सुपर-8 में पहुंचने के दावेदार है। साउथ अफ्रीका पहले दो मुकाबले जीतकर टॉप पर है, वहीं बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को पटखनी दी। ग्रुप-डी में तीसरी बड़ी टीम श्रीलंका है जो अपने शुरुआती दो मैच हार चुकी है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल ग्रुप-डी

टीम मैच जीत हार टाई नो-रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
साउथ अफ्रीका 2 2 0 0 0 4 +0.789
बांग्लादेश 1 1 0 0 0 2 +0.379
नीदरलैंड्स 2 1 1 0 0 2 +0.024
नेपाल 1 0 1 0 0 0 -0.539
श्रीलंका 2 0 2 0 0 0 -0.777
ये भी पढ़ें: ind vs pak t20 world cup: पाकिस्तान को पानी पिला भारत पहुंचा पॉइंट्स टेबल में टॉप पर, जसप्रीत बुमराह- ऋषभ पंत समेत ये रहे पांच हीरो

trending

View More