T20 World Cup PAK vs CAN: कनाडा के खिलाफ मैच विनिंग पारी के साथ मोहम्मद रिजवान ने की धोनी की बराबरी, खास मामले में पहुंचे रोहित के बराबर

T20 World Cup PAK vs CAN: कनाडा के खिलाफ मैच विनिंग पारी के साथ मोहम्मद रिजवान ने की धोनी की बराबरी, खास मामले में पहुंचे रोहित के बराबर

3 months ago | 21 Views

ICC T20 World Cup 2024 Pakistan vs Canada: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लीग राउंड में आखिरकार पाकिस्तान को पहली जीत नसीब हो गई। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने अमेरिका और भारत के खिलाफ मैच गंवाए और फिर जाकर टीम को कनाडा के खिलाफ सात विकेट से जीत मिली। पाकिस्तान की इस जीत के मायने बहुत ज्यादा हैं क्योंकि यह मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला था। अगर पाकिस्तान यह मैच गंवाता तो सुपर-8 की दौड़ से आउट हो जाता। मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर 11 जून को खेला गया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 53 गेंदों पर 53 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। रिजवान ने इस पारी के साथ टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर रहे और पूर्व कप्तान एमएस धोनी को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया और एक अन्य मामले में उन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली।

धोनी से आगे निकले रिजवान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विकेटकीपर बैटर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिजवान ने धोनी के साथ-साथ अपने हमवतन कामरान अकमल को भी पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड के जोस बटलर हैं, जिन्होंने 801 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं। इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर मोहम्मद रिजवान आ गए हैं, कनाडा के खिलाफ मैच के बाद रिजवान के खाते में कुल 540 रन हो गए हैं। धोनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं, जिन्होंने 529 रन बनाए हैं। कामरान अकमल के नाम इस मामले में 524 रन हैं।

रिजवान ने कर ली रोहित की बराबरी

टी20 इंटरेनशनल क्रिकेट की बात करें तो सलामी बैटर के तौर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में रिजवान ने अब रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। हालांकि रिजवान ने यह काम रोहित से काफी कम पारियों में किया है। रोहित शर्मा ने 118 पारियों में जो काम किया, वो रिजवान ने महज 71 पारियों में कर लिया है।

ये भी पढ़ें: india vs usa playing xi: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, क्या भारतीय टीम में होगा बदलाव? जानिए

trending

View More