T20 World Cup: बिना यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग XI में लाए कैसे विराट कोहली को भेजें No-3 पर, मोहम्मद कैफ ने सुझाया एकदम अलग रास्ता

T20 World Cup: बिना यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग XI में लाए कैसे विराट कोहली को भेजें No-3 पर, मोहम्मद कैफ ने सुझाया एकदम अलग रास्ता

3 months ago | 23 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हर तरफ एक ही चर्चा हो रही थी कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से ओपन करते हुए दमदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में भी यही रोल निभाना चाहिए। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का जिम्मा विराट कोहली को मिला भी, लेकिन पहले तीन मैचों में वह दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। 12 जून को अमेरिका के खिलाफ खेले गए मैच में तो विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हो गए। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद कैफ ने एक रास्ता सुझाया है कि किस तरह से यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग XI में वापस बुलाए बिना, विराट कोहली को नंबर-3 पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है।

मोहम्मद कैफ ने अमेरिाक के खिलाफ मैच के बाद कहा, 'देखिए नंबर-3 पर आने का फायदा क्या होता है, फायदा होता है कि बाहर से बैठकर गेम को एनालाइज कर सकते हैं, गेंदबाज क्या करना चाह रहा है, पिच किस तरह का बर्ताव कर रही है। विराट कोहली ये चीजें करने में मास्टर हैं, वो बाहर बैठकर उसको एनालाइज करने में मास्टर हैं। मुझे लगता है कि उनको नंबर-3 पर बैटिंग करने आना चाहिए। वहीं ऋषभ पंत को नंबर-3 की जगह ओपन करने आना चाहिए। अगर वो नंबर-5 या नंबर-6 से नंबर-3 पर आ सकते हैं, तो ओपन भी कर सकते हैं। इससे लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन भी बन जाएगा।'

कैफ का मानना है कि आने वाले मैचों में टीम इंडिया इस तरह का बदलाव कर सकती है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली पहली बार गोल्डन डक का शिकार बने हैं। मैच की बात करें तो भारत ने अमेरिका के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की। भारत इस जीत के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ेंः team india के super 8 के मैचों का शेड्यूल और टाइमिंग कर लीजिए नोट, इन टीमों से होगी टक्कर

#     

trending

View More