T20 World Cup: अमेरिका ने रिकॉर्ड रनचेज के साथ रचा इतिहास, USA vs CAN मैच में बने ये 5 रिकॉर्ड्स

T20 World Cup: अमेरिका ने रिकॉर्ड रनचेज के साथ रचा इतिहास, USA vs CAN मैच में बने ये 5 रिकॉर्ड्स

3 months ago | 17 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज बड़े ही शानदार अंदाज में हुआ है। मेजबान यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए) ने पहले ही मुकाबले में रिकॉर्ड रनचेज कर कनाडा को 7 विकेट से धूल चटाई। कनाडा ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए के सामने जीत के लिए 195 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर का पीछा मेजबान टीम ने 14 गेंदें शेष रहते किया। अमेरिका की जीत के नायक ऐरन जोंस रहे जिन्होंने 94 रनों की नाबाद पारी खेली, उन्हें इस धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। आइए एक नजर डालते हैं यूएसए वर्सेस कनाडा मैच में बने रिकॉर्ड्स पर-

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश वॉर्म अप मैच में चोटिल हुए शोरफुल इस्लाम, वर्ल्ड कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, हाथ में लगे 6 टांके

अमेरिका की रिकॉर्ड रनचेज

यूएसए की यह उनके टी20 क्रिकेट के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी रन चेज है। कनाडा के खिलाफ इस मैच में अमेरिका ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। इससे पहले यूएसए की सबसे बड़ी रनचेज 168 रनों की थी जो कि इसी साल अप्रैल में उन्होंने कनाडा के खिलाफ ही की थी। अमेरिका की यह रन चेज टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की भी तीसरी सबसे सफल रन चेज है।

230 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका वानखेड़े 2016
206 दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज जोबर्ग 2007
195 अमेरिका बनाम कनाडा डलास 2024 *
193 वेस्टइंडीज बनाम भारत वानखेड़े 2016
192 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान ग्रोस आइलेट 2010

टी20 वर्ल्ड कप से पहले सुनील गावस्कर से हुई बाबर आजम की मुलाकात, गदगद हुआ पाकिस्तानी कप्तान का दिल

एक ओवर में पड़े 33 रन

कनाडा के तेज गेंदबाज जेरेमी गॉर्डन पारी के 14वें ओवर में कुल 33 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने दो नो बॉल के साथ तीन वाइड बॉल भी डाली। उनका यह ओवर कुल 11 गेंदों का था। जेरेमी गॉर्डन अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड टॉप पर हैं। वहीं गॉर्डन टूर्नामेंट में एक ओवर में 11 गेंदें फेंकने वाले पांचवें गेंदबाज भी बन गए हैं।

36 स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम भारत डरबन 2007
33 जेरेमी गॉर्डन बनाम यूएसए डलास 2024 *
32 इज़ातुल्लाह दौलतज़ई बनाम इंग्लैंड कोलंबो आरपीएस
30 बिलावल भट्टी बनाम ऑस्ट्रेलिया मीरपुर 2014

क्या टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत करेंगे नंबर-3 पर बैटिंग? रोहित शर्मा ने वॉर्म-अप मैच के बाद दी सफाई

ऐरन जोंस ने जड़ा यूएस के लिए सबसे तेज अर्धशतक

94 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले ऐरन जोंस ने यूएस के टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक कनाडा के खिलाफ जड़ा। इस मैच में उन्होंने मात्र 22 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। ऐरन ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 235 का रहा।

ऐरन जोंस ने जड़ा 103 मीटर लंबा छक्का

ऐरन जोंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 100 मीटर से लंबा छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच में उन्होंने कुल 10 छक्के लगाए जिसमें एक छक्का 103 मीटर लंबा था। जोंस टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में क्रिस गेल टॉप पर हैं।

11 क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2016
10 क्रिस गेल बनाम एसए जोबर्ग 2007
10 ए जोन्स बनाम कैन डलास 2024 *
8 आर रोसोउ बनाम बैन सिडनी 2022

VIDEO: रोहित शर्मा से मिलने मैदान में घुसा उनका 'जबरा फैन', यूएस पुलिस ने धर दबोचा; हिटमैन ने ऐसे जीता दिल

यूएस के लिए टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी

अमेरिका को कनाडा के खिलाफ जीत दिलाने में ऐरन जोंस के अलावा एंड्रीस गौस का भी काफी बड़ा हाथ था। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई जिसके दम पर यूएसए ने यह जीत दर्ज की। गौस और जोंस ने तीसरे विकेट के लिए कुल 131 रन जोड़े जो अमेरिका के लिए टी20 क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

131 ए गौस - ए जोन्स बनाम कैन डलास 2024
110 एस मोदानी - गजानंद सिंह बनाम आइरे लॉडरहिल 2021
104 एम पटेल - एस टेलर बनाम कैन ह्यूस्टन 2024
104 एन कुमार - सी एंडरसन बनाम कैन ह्यूस्टन 2024

 ये भी पढ़ें: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश वॉर्म अप मैच में चोटिल हुए शोरफुल इस्लाम, वर्ल्ड कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, हाथ में लगे 6 टांके

trending

View More