T20 World Cup 2024: ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को धोया, निकोलस पूरन छाए

T20 World Cup 2024: ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को धोया, निकोलस पूरन छाए

3 months ago | 22 Views

T20 World Cup 2024 के ग्रुप स्टेज के मैचों का समापन हो चुका है। टूर्नामेंट में सिर्फ 3 ही टीमें ऐसी रहीं, जिन्होंने अपने सभी लीग मैच जीते। इनमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बाद वेस्टइंडीज का नाम शामिल है। ग्रुप ए से कोई भी टीम चार मुकाबले इसलिए भी नहीं जीत पाई, क्योंकि कुछ मैच बारिश में धुल गए थे। वहीं, अगर टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को बुरी तरह से धो डाला। बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन इस मैच में छाए, क्योंकि उन्होंने 98 रनों की तूफानी पारी अफगानिस्तान के खिलाफ खेली।

अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ कोई भी अन्य टीम 100 के करीब का स्कोर भी नहीं बना पाई थी, लेकिन वेस्टइंडीज के लिए अकेले निकोलस पूरन ने 98 रन बना दिए और टीम ने 218 रन बनाए, जो इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा स्कोर था। इतना ही नहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानिस्तान को 114 रनों पर ढेर कर दिया और मुकाबला 104 रनों के अंतर से जीत लिया। हालांकि, हार से अफगानिस्तान को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि टीम पहले ही सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी थी, जहां टीम को भारत, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। 

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 218 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के लिए निकोलस पूरन (98) के अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 43 रनों की पारी खेली। वहीं, 26 रन रोवमैन पॉवेल और 25 रन शाई होप ने बनाए। अफगानिस्तान की टीम 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 114 रन बना सकी। टीम के लिए 38 रन इब्राहिम जादरान ने बनाए और 23 रन अजमतुल्लाह उमरजई ने बनाए। ओबेड मैकॉय ने 3 विकेट निकाले और 2-2 विकेट गुडाकेश मोती और अकील हुसैन ने चटकाए। 

ये भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट के रिटायरमेंट से दुखी हैं केन विलियमसन, बोले- उनको जाते हुए देखना...

#     

trending

View More