T20 World Cup 2024: वो पिच मेरे लिए बहुत ये था... रोहित शर्मा ने सुनाया PM मोदी को कौन सा किस्सा, यहां देखें VIDEO

T20 World Cup 2024: वो पिच मेरे लिए बहुत ये था... रोहित शर्मा ने सुनाया PM मोदी को कौन सा किस्सा, यहां देखें VIDEO

3 months ago | 26 Views

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद स्वदेश वापसी करते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 4 जुलाई की सुबह दिल्ली पहुंची और उसके बाद पीएम मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की। 5 जुलाई को पीएम मोदी और खिलाड़ियों के बीच की बातचीत का वीडियो सामने आया है। कप्तान रोहित शर्मा से पीएम मोदी ने पिच की मिट्टी खाने वाली बात को लेकर सवाल किया, साथ ही ट्रॉफी से पहले उनके डांस का भी जिक्र किया।

रोहित शर्मा ने पिच की मिट्टी उठाकर खाई थी, जिसको लेकर पीएम मोदी ने उनसे सवाल भी किया, जिस पर रोहित ने जवाब अपने चिर परिचित अंदाज में दिया, 'वो पिच मेरे लिए बहुत ये था.. उस पिच पर हमने वो किया... मतलब जो भी हमने किया उस पिच पर किया। तो उस पल में बस हो गया मेरे से। हम लोगों ने, पूरी टीम ने इस चीज के लिए इतना मेहनत किया था और वो मेहनत हमारी रंग लाई।'

 हर देशवासी ने देखा होगा, लेकिन रोहित मैंने दो एक्सट्रीम चीजें देखीं, इसमें मुझे इमोशन नजर आ रहा था और जब तुम ट्रॉफी लेने जा रहे थे, जो नृत्य होता है... इसके बाद वहां मौजूद सभी खिलाड़ीं हंसने लगे और इस पर रोहित ने जवाब में कहा, 'सर उसके पीछे ये था कि हम सबके लिए इतना बड़ा पल था, और हम सभी इसका इतने साल से इंतजार कर रहे थे, तो मुझे लड़कों ने बोला, आप सिर्फ ऐसे ही मत चले जाना, चलकर कुछ अलग करना।' इस पर पीएम मोदी ने सवाल किया, 'तो ये चहल का आइडिया था क्या?', रोहित ने जवाब में कहा, 'चहल और कुलदीप...'

टीम इंडिया ने जैसे ही खिताब अपने नाम किया, रोहित शर्मा मैदान पर ही लेट गए थे। इसके बाद जब वह वर्ल्ड चैंपियन बनकर मैदान पर आए, तो उन्होंने पिच की थोड़ी सी मिट्टी ली और उसे मुंह में डाल लिया। रोहित के लिए यह वर्ल्ड कप खिताब कितना अहम था, वो उनके चेहरे से साफ झलक रहा था।

ये भी पढ़ें:बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से मिले विराट कोहली, गले लिपटकर हुए भावुक, तस्वीर कर रही सब कुछ बयां

#     

trending

View More