T20 World Cup 2024: चहल, यशस्वी और आवेश न्यूयॉर्क के लिए रवाना, कोहली-हार्दिक बाद में टीम से जुड़ेंगे

T20 World Cup 2024: चहल, यशस्वी और आवेश न्यूयॉर्क के लिए रवाना, कोहली-हार्दिक बाद में टीम से जुड़ेंगे

3 months ago | 30 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का जून में वेस्टइंजीज और अमेरिका में आयोजन होना है। भारत को लीग चरण के मैच अमेरिका में खेलने हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम का पहला बैच रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचा, जिसमें रोहित शर्मा समेत अनेक बड़े नाम थे। वहीं, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज आवेश खान सोमवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए। चहल, यशस्वी और आवेश राजस्थान रॉयल्स (आरआर) स्क्वॉड में हैं, जिसे शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के विरुद्ध आईपीएल 2024 क्वालीफायर-2 में हार झेलनी पड़ी।

चहल, आवेश का मुंबई एयरपोर्ट पर एंट्री का वीडियो सामने आया है। हालांकि, वीडियो में यशस्वी नजर नहीं आए। चहल ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफर्म 'एक्स' पर आरआर के अपने साथियों की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, ''नेशनल ड्यूटी ऑन।'' चहल और यशस्वी भारत के मुख्य स्क्वॉड में हैं जबकि आवेश रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कुछ दिन बाद टीम से जुड़ेंगे। कोहली ने मिनी ब्रेक लिया है। वह इंडिया वर्सेस बांग्लादेश वार्मअप मैच मिस कर सकते हैं, जो एक जून को आयोजित होना है।

रोहित ब्रिगेड पांच जून से आयरलैंड के विरुद्ध अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत की चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 9 जून को भिड़ंत होगी। भारत ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है। बता दें कि पहले बैच में रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल थे शुभमान गिल और खलील अहमद भी थे। खिलाड़ियों के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सहयोगी स्टाफ भी न्यूयॉर्क पहुंचे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। रिजर्व प्लेयर्स: शुभमन गिल, आवेश खान, रिंकू सिंह, खलील अहमद।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का ग्रुप शेड्यूल

भारत बनाम आयरलैंड - 5 जून न्यूयॉर्क में
भारत बनाम पाकिस्तान - 9 जून न्यूयॉर्क में
भारत बनाम यूएसए - 12 जून न्यूयॉर्क में
भारत बनाम कनाडा - 15 जून फ्लोरिडा में 

ये भी पढ़ें: ipl 2024 final: श्रेयस अय्यर ने चीयरलीडर्स से क्यों मिलाया हाथ? kkr कैप्टन का वीडियो हो रहा वायरल

trending

View More