T20 World Cup 2024: बाबर आजम की अंग्रेजी का उड़ा सरेआम मजाक, एबी डिविलियर्स ने ऐसे कर दी खटिया खड़ी

T20 World Cup 2024: बाबर आजम की अंग्रेजी का उड़ा सरेआम मजाक, एबी डिविलियर्स ने ऐसे कर दी खटिया खड़ी

3 months ago | 27 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है, लेकिन इंडिया और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स को इंतजार है 9 जून का, जब न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एबी डीविलियर्स के साथ कुछ बातचीत की। एबी डीविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बाबर आजम के साथ इस इंटरव्यू की क्लिप शेयर की और फिर क्या था, बाबर आजम की अंग्रेजी का मजाक उड़ाने के लिए कुछ यूजर्स कमेंट सेक्शन में कूद पड़े। एक यूजर का कमेंट एबी डीविलियर्स की नजर में आ गया, और उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि बाद में यूजर को कमेंट डिलीट करना पड़ गया।

एक यूजर ने लिखा, 'एबीडी अपनी हंसी कंट्रोल करने की बहुत कोशिश कर रहे हैं, जब बाबर आजम इंग्लिश बोल रहे हैं।' इस पर एबीडी ने जवाब में लिखा, 'उनकी इंग्लिश मेरी उर्दू से तो बहुत ही ज्यादा अच्छी है। और उनकी बैटिंग तो बहुत ज्यादा शानदार है, मुझे लगता है इस चीज से ही फर्क सबसे ज्यादा पड़ता है।' एबीडी के इस कमेंट के चर्चे सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं।

बाबर आजम ने इस इंटरव्यू में एबीडी से कहा कि वो अभी कब तक खेलते रहेंगे, इसको लेकर बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं। इसके अलावा बाबर ने कहा कि वह एक दिन को लेकर चलने वाले शख्स हैं। बाबर आजम ने इसके अलावा अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में भी बात की। बाबर ने कहा कि उन्हें यहां तक पहुंचाने में उनके परिवार का बहुत बड़ा हाथ रहा है। बाबर ने बताया कि शुरुआती दिनों में उनके पास ज्यादा पैसे नहीं हुआ करते थे। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम 2023 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी, जिसके बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम पर भरोसा दिखाया है।

ये भी पढ़ें: रोहित और हार्दिक के बीच मनमुटाव की अटकलों में कितनी सच्चाई? इस एक तस्वीर ने कर दिया काफी कुछ बयां

trending

View More