T20 World Cup 2024 AFG vs UGA: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में मचाई सनसनी, युगांडा को किया चारों खाने चित

T20 World Cup 2024 AFG vs UGA: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में मचाई सनसनी, युगांडा को किया चारों खाने चित

3 months ago | 31 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-सी में आज अफगानिस्तान वर्सेस युगांडा मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम मैदान पर खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने एकतरफा तरीके से युगांडा को 125 रनों से हराया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वो कर दिखाया, जो अभी तक कोई और टीम नहीं कर पाई है। अफगानिस्तान पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार 120+ रनों से जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान की 125 रनों की जीत टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की रनों के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले अफगानिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 130 रनों से जीत दर्ज की थी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के नाम दर्ज है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने केन्या को 172 रनों से हराया था।

दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान है, जिसने स्कॉटलैंड को 2021 में 130 रनों से हराया था। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है, जिसने 2009 टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को 130 रनों के अंतर से ही हराया था। लिस्ट में चौथे नंबर पर अफगानिस्तान फिर से है, जिसने युगांडा को 125 रनों से पीटा। वहीं पांचवें नंबर पर इंग्लैंड है, जिसने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को 116 रनों से हराया था।

अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन बनाए और जवाब में युगांडा की टीम महज 58 रनों पर ऑलआउट हो गई। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने के मामले में युगांडा चौथे नंबर पर है। इस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में टॉप पर नीदरलैंड है, जिसे 2014 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने 39 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। दूसरे नंबर पर भी नीदरलैंड ही है, जिसे 2021 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने ही 44 रनों पर ऑलआउट किया था। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है, जिसे 2021 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने महज 55 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।

इसे भी पढ़ेंः न्यूयॉर्क की पिच को लेकर मचा बवाल, icc पर भड़के दिग्गज; बोले- ये t20 क्रिकेट के लिए आदर्श नहीं

trending

View More