T20 WC: या अल्लाह कुछ मदद हो जाए...मिस्बाह-उल-हक ने IND vs PAK मैच से पहले बाबर ब्रिगेड की उड़ाई धज्जियां

T20 WC: या अल्लाह कुछ मदद हो जाए...मिस्बाह-उल-हक ने IND vs PAK मैच से पहले बाबर ब्रिगेड की उड़ाई धज्जियां

3 months ago | 21 Views

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पाकिस्तान अपने पहले मैच में उलटफेर का शिकार हो गया। उसे संयुक्त मेजबान अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। पाकिस्तान को अपने दूसरे मैच में भारत से भिड़ना है। यह मैच रविवार को न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया ने आयरलैंड को करारी शिकस्त दी, जिससे उसका कॉन्फिडेंस हाई है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच से पहले मिस्बाह-उल-हक ने बाबर ब्रिगेड की धज्जियां उड़ा दीं। मिस्बाह ने कहा कि पाकिस्तान टीम संतुलित नहीं है, जिसकी कलई अमेरिका मैच में खुल गई।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने मिस्बाह ने एक टीवी शो में कहा, ''जब से स्क्वॉड चुना है, तब से हम कह रहे हैं कि संतुलन नहीं है। आपके पास फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर्स नहीं हैं। कंडीशन के हिसाब से स्पिनर खेलना चाहिए लेकिन आप मौका नहीं दे रहे। उसके बाद कैजुल और खौफजदा अप्रोच। ऐसा लगा रहा है कि अमेरिकी टीम डोमिनेट कर रही है और हम इंतजार में बैठे हैं कि या अल्लाह कुछ मदद हो जाए। कोई प्लान नहीं है। बाबर आजम ने कहा कि हम प्लान पर अमल नहीं कर सके। लेकिन उनके पास प्लान ही नहीं था।'' मिस्बाह ने साथ ही कप्तान बाबर आजम की रणनीति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि टीम के पास कोई प्लान नहीं था।

मिस्बाह ने कहा, ''हमारे पास तो गेंदबाजों के लिए इतना भी प्लान नहीं था कि पहले ओवर के बाद किसे बॉलिंग करनी है। अचानक ख्याल आया कि पहले ओवर के बाद पहले ओवर के नसीम शाह ने नहीं बल्कि मोहम्मद आमिर ने बॉलिंग करनी है। वह रनअप लेने जा रहा है और हमें प्लान पता नहीं। हमारा तो दो ओवर का भी प्लान नहीं था। बिलकुल क्लूलेस। विरोधी टीम और हमारी गेम अवेयरनेस देखिए। वे कीपर के पास गेंद जाती ही दो-दो रन ले रहे हैं और सुपर ओवर में गेंद बीट होने पर खड़े हैं। उन्होंने फिटनेस, स्पीड और स्मार्टनेस हर चीज में पछाड़ा। हम मानकर चल रहे थे कि मैच जीते हुए हैं।''

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ, साइम अयूब, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है पाकिस्तान, बेंच पर बैठे इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

trending

View More