T20 WC IND vs ENG: आउट होकर हताश बैठे थे विराट कोहली, फिर द्रविड़ ने किया कुछ ऐसा;  दिल छू लेगा VIDEO

T20 WC IND vs ENG: आउट होकर हताश बैठे थे विराट कोहली, फिर द्रविड़ ने किया कुछ ऐसा; दिल छू लेगा VIDEO

2 months ago | 15 Views

T20 WC IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में विराट कोहली जल्दी आउट हो गए। इसके बाद विराट निराश नजर आए। इसी निराशा में वह साथी खिलाड़ियों के साथ डगआउट में बैठे हुए थे। इसी दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ कोहली के पास आते हैं। इसके बाद वह कोहली को दिलासा देते हैं। कोहली भी इस जेस्चर के लिए उनका आभार जताते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि नॉकआउट मुकाबले में उम्मीद के खिलाफ नौ गेंदों में मात्र नौ रन बनाकर आउट हो गए। यह पहली बार हुआ है जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में विराट कोहली इतने सस्ते में आउट हुए हैं।

कोच द्रविड़ ने दिखाया ऐसा जेस्चर
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं। कोहली शुरू में थोड़े परेशान भी नजर आए, लेकिन बाद में उन्होंने थोड़ा रंग पकड़ा। कोहली ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले की गेंद पर छक्का लगाया। लेकिन अगली ही गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद कोहली निराश होकर डगआउट में बैठे थे। उनके साथ जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी बैठे हुए थे। इसी दौरान कोच राहुल द्रविड़ वहां पर चलते हुए आते हैं। वह कोहली के पास पहुंचते हैं। उनके पैरों पर थपकी देते हैं और कुछ कहते भी हैं। इसके बाद कोहली के एक्सप्रेशंस से भी जाहिर होता है कि उन्हें जल्दी आउट होने का अफसोस है। 

बारिश का खेल
गौरतलब है कि भारत रत ने बारिश के कारण टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच रोके जाने तक गुरुवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ आठ ओवर में दो विकेट पर 65 रन बना लिए। बारिश आने के कारण खेल रुकने तक कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रमशः 37 और 13 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण एक घंटे से अधिक की देरी के बाद शुरू हुआ था। बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने विराट कोहली का विकेट जल्दी गंवा दिया और ऋषभ पंत भी सस्ते में आउट हो गए। रोहित सकारात्मक बल्लेबाजी करते हुए बीच बीच में बाउंड्री लगाते रहे। कोहली ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले की गेंद पर छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। पंत फिर सैम करन की गेंद पर सर्कल के अंदर कैच आउट हुए।

ये भी पढ़ें: t20 wc 2024 में क्यूं लगी विराट कोहली के बल्ले पर जंग? आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे परेशान

#     

trending

View More