T20 WC Final: विराट कोहली ने बड़े इम्तिहान में काटा गर्दा, 10 मैचों में पहली फिफ्टी; पर सुस्ती ने किया हैरान

T20 WC Final: विराट कोहली ने बड़े इम्तिहान में काटा गर्दा, 10 मैचों में पहली फिफ्टी; पर सुस्ती ने किया हैरान

2 months ago | 19 Views

खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने बड़े इम्तिहान में गर्दा काटा है। कोहली ने शनिवार को इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनस में शानदार बल्लेबाजी। उन्होंने बारबाडोस के मैदान पर मुश्किल हालात में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 59 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 76 रन बनाए। कोहली ने पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहली बार पचास प्लस स्कोर बनाया है। वह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक सात मैचों में महज 75 रन ही बना सके थे, जिसमें दो बार शून्य पर पवेलियन लौटे। हालांकि, फाइनल में कोहली का अलग ही अंदाज नजर आया।

भारत ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत दूसरे ओवर में स्पिनर केशव महाराज का शिकार बने। रोहित ने 9 रन बनाए जबकि पंत का खाता नहीं खुला। सूर्यकुमार यादव (3) के सस्ते में आउट होने के बाद तो भारतीय खेमा टेंशन में आ गया। ऐसे में कोहली ने मजबूती से एक छोर संभाला। उन्होंने अक्षर पटेल (31 गेंदों में 47, एक चौका, चार सिक्स) के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। अक्षर 14वें ओवर में रनआउट होकर पवेलियन लौटे। कोहली ने शिवम दुबे (16 गेंदों मं 27, तीन चौके, एक सिक्स) के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की।

बतौर ओपनर उतरे कोहली की पारी का अंत 19वें ओवर में हुआ। उन्हें मार्को जानसन ने कगिसो रबाडा के हाथों कैच कराया। कोहली की पारी के दम पर भारत ने 176/7 का स्कोर खड़ा किया। कोहली ने दबाव में भले ही बेहतरीन बैटिंग की पर एक आंकड़े ने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, कोहली ने सुस्ती के साथ फिफ्टी कंप्लीट। उन्होंने 48 गेंदों में जाकर 50 रन पूरे किए। वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे धीमी फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। इस फेहरिस्त में शीर्ष पर सूर्यकुमार हैं। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 गेंदों में पचासा बनाया था।

टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में सर्वाधिक रन (पारी)

373 - विराट कोहली (6)
227 - रोहित शर्मा (7)
226 - जोस बटलर (6)
215 - मार्लन सैमुअल्स (5)

टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में भारत के लिए सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर

5 - विराट कोहली*
1 - गौतम गंभीर
1 - हार्दिक पांड्या
1 - रोहित शर्मा
1 - युवराज सिंह

ये भी पढ़ें: ind vs sa : ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल हुए रन आउट, विराट कोहली रह गए देखते

#     

trending

View More