T20 WC Final: कोहली को इस प्लेयर के लिए 'कुर्बान' करना चाहिए? अश्विन बोले- जिस चीज में दिक्कत नहीं, उसे...

T20 WC Final: कोहली को इस प्लेयर के लिए 'कुर्बान' करना चाहिए? अश्विन बोले- जिस चीज में दिक्कत नहीं, उसे...

2 months ago | 15 Views

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल शनिवार को बारबाडोस में खेला जाएगा। खिताबी जंग से पहले भारत के स्टार प्लेयर विराट कोहली को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। कोहली सेमीफाइनल तक कोई खास धमाल नहीं मचा पाए। आईपीएल की शानदार फॉर्म को देखते हुए कोहली को बतौर ओपनर उतारा गया लेकिन बल्ला नहीं चला। उन्होंने सात मैचों में महज 75 रन बनाए, जिसमें दो बार शून्य पर पवेलियन लौटे। हालांकि, भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि कोहली को फाइनल में भी सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरना चाहिए। अश्विन को लगता है कि यशस्वी जायसवाल को मौका देने के लिए कोहली को नंबर तीन पर भेजना ठीक नहीं।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "हर कोई कह रहा है कि भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल से पारी की शुरुआत करानी चाहिए। जायसवाल को शिवम दुबे की जगह शामिल करना चाहिए। और विराट को तीसरे नंबर पर खिलाना चाहिए। दरअसल, जिस चीज में कोई दिक्कत ही नहीं है, उसे क्यों ठीक करना चाहिए? ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं। जहां तक ​​मुझे पता है, इसपर कोई बहस नहीं है।" बता दें कि युवा ओपनर यशस्वी को मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच खेलना का अवसर नहीं मिला है। कई विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यशस्वी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बेंच पर नहीं बैठना चाहिए।

वहीं, पूर्व भारतीय विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा ने अश्विन के चैनल पर कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, ''मैं कहूंगा कि विराट फाइनल मैच में मैच विनिंग पारी खेलेंगे। मेरे लिए वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। इससे बड़ा कोई मैच नहीं है। जहां तक ​​मुझे पता है, टी20 क्रिकेट में आपको इससे बड़ा मैच नहीं मिलेगा। यह दो साल में एक बार होता है।।" उन्होंने आगे कहा, ''कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी के लिए इससे बड़ा कोई मंच नहीं है। मुझे उम्मीद है कि वह कमाल दिखाएंगे। इसलिए, मैं विराट से 50 से अधिक रन बनाने की उम्मीद कर रहा हूं। शायद इस मैच में वह नॉटआउट भी लौटें।"

ये भी पढ़ें: ind vs sa : फाइनल जीतने पर रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, 50 t20i मैच जीतने वाले बनेंगे पहले कप्तान

#     

trending

View More