IPL ऑक्शन में इतिहास रचने वाले सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप, 'करोड़पति' बनने के बाद सिंगल डिजिट को तरसे
1 month ago | 5 Views
बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बड़ा इतिहास रचा था। उन्हें महज 13 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा। वह आईपीएल में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में बल्ले से काफी प्रभावित किया था। ऑक्शन के बाद सभी की नजरें सूर्यवंशी के पहले प्रतिस्पर्धी मैच पर थीं। हालांकि, 'करोड़पति' बनने के पांच दिन जब वह पहला मैच खेलने उतरे तो बुरी तरह फ्लॉप रहे। सूर्यवंशी शनिवार को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप मैच में खाता खोलने के लिए जूझते हुए दिखे।
9 गेंदों में सिंगल डिजिट स्कोर
282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए सूर्यवंशी 9 गेंदों में केवल एक रन ही बना सके। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में आने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पांच गेंदों में अपना खाता खोला। इसके बाद, अगली चार गेंदों पर भी उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला। अली रजा ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यवंशी को कप्तान और विकेटकीपर साद बैग के हाथों कैच कराया। युवा बल्लेबाज लगभग हर गेंद पर हिट मारने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, क्रिकेट फैंस सोसल मीडिया पर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''उम्मीद है कि वह आगामी मैचों में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करेंगे।''
जब शतक जड़ लूटी महफिल
सूर्यवंशी ने कुछ हफ्ते पहले चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर-19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक जमाया था। वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाए थे। जूनियर सर्किट पर चर्चा में रहे सूर्यवंशी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। उन्होंने पांच मैचों में 10 की औसत से रन बनाए हैं। वह रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 2023-24 रणजी ट्रॉफी सत्र में डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी। वह फिलहाल आठवीं कक्षा के छात्र हैं।
ये भी पढ़ें: अभी काम नहीं चल रहा...क्या ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेगा बलि का बकरा? मिचेल जॉनसन ने खुल्लम-खुल्ला उठाई आवाज
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# आईपीएल 2025 # बीसीसीआई