
सूर्यकुमार की IPL 2025 ऑरेंज कैप रेस में दमदार एंट्री, बाल-बाल बचे कोहली; पर्पल कैप किसके सिर?
16 days ago | 5 Views
IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार (20 अप्रैल) को डबल हेडर के बाद भी टॉप-5 लिस्ट में बदलाव हुआ। मुंबई इंडियंस (एमआई) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी कर ऑरेंज कैप की रेस में दमदार एंट्री की है। वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में इस वक्त 8 मैचों में 321 रन हैं। उन्होंने सीएसके के सामने 30 गेंदों 6 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। एमआई ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई को 9 विकेट से धूल चटाई। यह मौजूदा सीजन का 38वां मैच था।
सूर्या रेस में विराट कोहली से आगे निकलने से महज दो रनों से चूक गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज कोहली लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। वह आठ मुकाबलों में 322 रन बटोर चुके हैं। उन्होंने रविवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के विरुद्ध शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 73 रन बनाए। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। आरसीबी ने पंजाब को 7 विकेट से हराया। बता दें कि ऑरेंज कैप पर फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के धाकड़ बैटर निकोलस पूरन का कब्जा है। पूरन ने 8 मैचों में 368 रन जुटाए हैं। गुजरात टाइटंस (जीटी) के साई सुदर्शन दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने सात मुकाबलों में 365 रन जोड़े हैं।
आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट
1. निकोलस पूरन - 368 रन
2. साई सुदर्शन - 365 रन
3. जोस बटलर - 315 रन
4. यशस्वी जायसवाल - 307 रन
5. मिचेल मार्श - 299 रन
वहीं, आईपीएल 2025 पर्पल कैप की रेस जस की तस है। 18वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 फेहरिस्त में कोई फेरबदल नहीं हुआ। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के सिर फिलहाल पर्पल कैप सजी है। उन्होंने सात मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। प्रसिद्ध ने शनिवार को नूर अहमद से पर्पल कैप छीनी थी, जो तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 12 शिकार किए हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर नूर एमआई के खिलाफ मैच में भी विकेट नहीं ले सके। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा स्पिनर कुलदीप यादव दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट झटके हैं। आरसीबी के पेसर जोश हेजलवुड और एलएसजी के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के खाते में भी 12-12 विकेट हैं। दोनों ने आठ-आठ मैच खेले हैं।
आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट
1. प्रसिद्ध कृष्णा - 14 विकेट
2. कुलदीप यादव - 12 विकेट
3. नूर अहमद - 12 विकेट
4. जोश हेजलवुड - 12 विकेट
5. शार्दुल ठाकुर - 12 विकेट
ये भी पढ़ें: CSK हारी 8 में से 6 मैच, अब कैसे करेगी IPL 2025 प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई? जानिए समीकरणGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!