सूर्यकुमार का कप्तानी से कटेगा पत्ता, ये खिलाड़ी 10 साल संभालेगा कमान? पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर का सनसनीखेज दावा
4 months ago | 40 Views
बीसीसीआई ने हाल ही में आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है। सूर्या ने कप्तानी की रेस में हार्दिक पांड्या को पछाड़ा। रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद हार्दिक को कप्तानी का बड़ा दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद कहानी पूरी तरह पलट गई। सूर्या को कप्तानी मिले ज्यादा वक्त नहीं बीता है और न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने एक सनसनीखेज दावा कर डाला। स्टायरिस ने कहा कि सूर्या अस्थायी कप्तान हैं।
स्टायरिस का मानना है कि गंभीर को अभी लॉन्ग टर्म ऑप्शन नहीं मिला है। ऐसे में सूर्या को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, ''मुझे लगता है कि सूर्यकुमार एक शॉर्ट टर्म ऑप्शन हैं। मुझे नहीं लगता कि गंभीर के पास इस समय जो खिलाड़ी हैं, उनमें से कोई भी नेचुरल कैप्टन है। वह यह जानने के लिए समय ले रहे हैं कि अगला लॉन्ग टर्म कप्तान कौन होगा।" स्टायरिस ने कहा कि फ्यूचर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लंबे लमय के लिए भारत की कमान मिल सकती है। गिल की कप्तानी में भारत ने जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीती थी।
चयनकर्ताओं ने गिल को भविष्य में लीडरशिप रोल के लिए तैयार करने के मकसद से भारत की टी20 और वनडे टीम की उपकप्तानी सौंपी है। बता दें कि गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान हैं। स्टायरिस को लगता है कि गिल में 10 साल तक भारत की बागडोर संभालने की काबिलियत है। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि गिल जैसा खिलाड़ी भारत के लिए 10 साल तक यह काम कर सकता है। लेकिन वह अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है। इसलिए, मुझे लगता है कि थोड़े अधिक अनुभव वाले खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपना एक बहुत ही अच्छा फैसला था।"
पूर्व कीवी ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि अगर सूर्यकुमार के लिए चीजें अच्छी रहीं तो वह अगले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत की अगुआई कर सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा। भारत ने रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया था। स्टायरिस ने कहा, ''अगर सूर्या अच्छा काम करते हैं तो वह अगले टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान हो सकते हैं। उसके बाद गिल या किसी अन्य विकल्प पर विचार किया जा सकता है। मुझे लगता है कि यह वाकई एक समझदारी भरा निर्णय है।''
ये भी पढ़ें: फैन हो तो ऐसा! नीरज चोपड़ा के लिए साइकिल से पहुंचा फ्रांस, 2 साल में नापी 22,000 किमी की दूरी #