सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल में पूरे किए 2500 रन, कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल में पूरे किए 2500 रन, कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

1 month ago | 5 Views

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को संजू सैमसन के साथ रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मैच में 297 रन का विशाल स्कोर बनाया। सूर्यकुमार ने 35 गेंद में 75 रन की पारी खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 71वीं पारी में ये कारनामा किया।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टे़डियम में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच 70 गेंद में 173 रन की साझेदारी हुई। भारत की ओर से सबसे तेज 2500 रन पूरा करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, उन्होंने 68 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 62 पारियों में ये कारनामा किया था।

मोम्मद रिजवान ने 65 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। रोहित शर्मा ने 92वीं पारी में 2500 रन के आंकड़े को पार किया था। संजू सैमसन और सूर्य कुमार यादव के बाद भी भारतीयों के आक्रामक अंदाज में तनिक भी कमी नजर नहीं आई और हार्दिक पांड्या (47) और रियान पराग (34) ने भी बांग्लादेशी गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई की जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 297 रन का स्कोर खड़ा किया।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी

बाबर आजम - 62 पारी

मोहम्मद रिजवान - 65 पारी

विराट कोहली - 68 पारी

सूर्यकुमार यादव - 71 पारी

आरोन फिंच - 78 पारी

मार्टिन गुप्टिल - 83 पारी

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: मयंक यादव की भुवी-हार्दिक जैसी जिद, कुल चार गेंदबाजों को नसीब हुआ ये स्पेशल क्लब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More