सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का बजा डंका! भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ये कमाल

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का बजा डंका! भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ये कमाल

1 month ago | 5 Views

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 में ना सिर्फ जीत दर्ज की, बल्कि एक बड़ा कारनामा भी किया। यह एक ऐसा कारनामा है जो भारतीय क्रिकेट के 92 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टी20 में भारत ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और हैरानी की बात यह है कि हर गेंदबाज ने कम से कम एक विकेट लिया। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब 7 गेंदबाजों ने किसी भी फॉर्मेट में 1-1 विकेट चटकाया हो।

92 साल पहले भारत ने 1932 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था, तब से लेकर किसी भी फॉर्मेट में 7 भारतीय गेंदबाज इससे पहले एक मैच में विकेट नहीं चटका पाए थे।

वास्तव में, टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में चार बार 7 गेंदबाज विकेट चटका चुके हैं, वहीं वनडे में 10 बार (7 पूर्ण सदस्य टीमें) बार तो टी20 में यह 9वीं घटना है। भारत क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा पूर्ण सदस्य देश बन गया है।

अब तक, इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक पारी में आठ गेंदबाजों ने विकेट नहीं चटकाए हैं।

बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और विकेट कीपर संजू सैमसन को छोड़कर हर खिलाड़ी ने गेंदबाजी की थी।

नीतिश रेड्डी और वुरण चक्रवर्ती को इस दौरान सर्वाधिक 2-2 विकेट मिले, वहीं अर्शदीप सिंह, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा और मयंक यादव ने 1-1 विकेट चटकाया।

दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह के अर्धशतक के दम पर मेहमानों को 222 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 ही रन बना पाई। भारत ने 86 रनों से यह मैच जीत तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीसरा टी20 शनिवार, 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव ने इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों की दिल खोलकर की तारीफ, बोले- मैं जैसा चाहता था…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More