मुशीर खान के शतक पर गदगद हुए सूर्यकुमार यादव, दे दी एकदम अजब सलाह- ड्यूटी के बाद रोज…

मुशीर खान के शतक पर गदगद हुए सूर्यकुमार यादव, दे दी एकदम अजब सलाह- ड्यूटी के बाद रोज…

2 months ago | 20 Views

दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज हो चुका है, पहले राउंड में आज दो मैच शुरू हुए, इंडिया ए वर्सेस इंडिया बी और दूसरा इंडिया सी वर्सेस इंडिया डी। दलीप ट्रॉफी का पहला दिन जहां श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बड़े बैटर्स के लिए मुश्किलों से भरा रहा, वहीं मुशीर खान और अक्षर पटेल की बैटिंग ने दिल जीत लिया। इंडिया ए ने टॉस जीता और पहले इंडिया बी को बैटिंग का न्योता दिया। मुशीर ने इंडिया बी की ओर से शतक लगाया और टीम को गहरे संकट से निकाला। सूर्यकुमार यादव को दलीप ट्रॉफी में खेलना था, लेकिन चोट के चलते वह बाहर हो गए, हालांकि उन्हें मुशीर की पारी देखकर बहुत मजा आया।

मुशीर के शतक से खुश होकर सूर्यकुमार यादव ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘क्या शानदार पारी मुशीर खान, नवदीप सैनी ने अच्छे से सपोर्ट किया, ड्यूटी के बाद रोज प्रैक्टिस, जितना ड्यूटी उतना प्रैक्टिस।’

यशस्वी और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े, इश्वरन 13 रन बनाकर आउट हुए और फिर यशस्वी 30 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मानो एक छोर से विकेट की बहार आ गई, मुशीर के सामने यशस्वी, सरफराज खान, ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आर साई किशोर के विकेट गिरे, लेकिन मुशीर जमे रहे। इंडिया बी ने 94 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद नवदीप सैनी और मुशीर ने मिलकर स्कोर 202 रनों तक पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया बी ने 79 ओवर में सात विकेट पर 202 रन बना लिए थे। मुशीर 105 जबकि नवदीप 29 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। 

इंडिया ए की ओर से खलील अहमद, आकाश दीप और आवेख खान तीनों ने दो-दो विकेट चटकाए। मुशीर ने अपने शतक का जश्न काफी जोश से मनाया और ड्रेसिंग रूम में खड़े उनके भाई सरफराज भी छोटे भाई के शतक से काफी ज्यादा खुश नजर आए।

ये भी पढ़ें: फ्लाइंग किस से बाज नहीं आ रहे हर्षित राणा, अब ऋतुराज के सामने की हरकत; लोग बोले- कोहली को करके दिखाना

#     

trending

View More