SA से मिली हार के बावजूद निश्चिंत दिखे सूर्यकुमार यादव, इस चीज ने जीता कप्तान का दिल
1 month ago | 5 Views
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव निश्चिंत नजर आए। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों के सामने जीत के लिए 125 रनों का टारगेट रखा था। स्कोर भले ही कम था, मगर जिस तरह गेंदबाजों ने इसे डिफेंड करने में जान लगाई उसे देखकर सूर्या काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि आप टी20 में इस तरह का स्कोर नहीं चाहते, मगर गेंदबाजों ने जो किया वह ताफी के काबिल है। भारत इस मैच को 19वें ओवर में हारा।
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, “आपको हमेशा जो भी स्कोर मिलता है, उसका समर्थन करना चाहिए। बेशक, टी20 गेम में आप 125 या 140 रन नहीं बनाना चाहते, लेकिन मुझे हमारे लड़कों की गेंदबाजी पर गर्व है।"
125 रन को डिफेंड करते हुए भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोला, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। भारतीय कप्तान ने इस स्पिनर की मैच के बाद जमकर तारीफ की।
सूर्या ने कहा, “टी20 गेम में 125 रन का बचाव करते हुए 5फर पाना और इस स्थिति में, यह अविश्वसनीय है। उसने अपने खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत की और वह इस चरण का इंतजार कर रहा था, और सभी ने इसका आनंद लिया। उसका प्रदर्शन शानदार रहा।”
भारतीय कप्तान ने अंत में कहा, "दो गेम बाकी हैं, बहुत सारा मनोरंजन बचा है और जोहान्सबर्ग में यह मजेदार होगा।”
बता दें, दूसरे टी20 में टीम इंडिया की हार के साथ चार मैच की यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहले मैच में मेजबानों को 61 रनों से धूल चटाई थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को तो आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाना है। आगामी मुकाबले दोनों टीमों के लिए अहम होने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: भारत के फैसले के बाद पीसीबी परेशान, सरकार से शुरू की बातचीत
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सूर्यकुमारयादव # वरुणचक्रवर्ती # टी20