सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा जोस बटलर का रिकॉर्ड, 3 छक्के जड़कर भारतीय कप्तान ने किया कमाल

सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा जोस बटलर का रिकॉर्ड, 3 छक्के जड़कर भारतीय कप्तान ने किया कमाल

20 hours ago | 5 Views

सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अलग SKY नजर आते हैं। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उनको इतनी सफलता नहीं मिली, लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के वे किंग हैं और इस समय टीम इंडिया के कप्तान भी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। सूर्यकुमार यादव ने जोस बटलर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वे अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। 3 छक्के भारतीय कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में जड़े।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा के नाम हैं। सिक्सर किंग रोहित शर्मा ने 205 छक्के 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जड़े हैं। लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का है। उन्होंने 122 मैचों में 173 छक्के ठोके हैं। वहीं, निकोलस पूरन 98 मैचों में 144 छक्के जड़ चुके हैं। सूर्यकुमार यादव 73 मैचों में 139 छक्के जड़कर लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं, जिन्होंने 124 मैचों में 137 छक्के जड़े हैं। मैचों को देखकर लगता है कि निकोलस पूरन जल्द पीछे छूटने वाले हैं।

सूर्यकुमार यादव ने ग्वालियर के न्यू माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 14 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी के दौरान जैसे ही उन्होंने दूसरा छक्का जड़ा। वैसे ही वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में जोस बटलर से आगे निकल गए। सूर्यकुमार यादव की दमदार फॉर्म जारी है और वे इस समय टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर दो बल्लेबाज हैं। इस सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में वे ऐसा ही प्रदर्शन करने में सफल होते हैं तो फिर से इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने की पाकिस्तान के इस विशाल विश्व रिकॉर्ड की बराबरी, 42वीं बार विपक्षी टीम के उड़ाए परखच्चे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More