सूर्या का दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से कटा पत्ता, चोट ने टेस्ट प्लान पर फेरा पानी; BAN सीरीज से पहले बढ़ी टेंशन
3 months ago | 35 Views
स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड से पत्ता कट गया है। वह चोट के कारण नहीं खेल सकेंगे। दलीप ट्रॉफी की शुरुआत पांच सितंबर से होने जा रही है। सूर्या हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में हाथ चोट लगी थी। माना जा रहा था कि सूर्यकुमार की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन पहले राउंड से बाहर होने के बाद भारतीय फैंस की टेंशन थोड़ी बढ़ गई है। सूर्या भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं। भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसके बाद दोनों टीम की 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज में टक्कर होगी।
बता दें कि सूर्यकुमार चोट के कारण बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश के खिलाफ आखिरी दिन नहीं खेले थे। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया सी का हिस्सा सूर्या को दलीप ट्रॉफी में पांच से आठ सितंबर तक अनंतपुर में इंडिया डी के खिलाफ खेलना था। हालांकि, सूर्या अब बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) जाएंगे ताकि पूरी तरह फिट हो सकें। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में इंडिया ए और इंडिया बी टीम की बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ंत होगी।
रेड बॉल से खेली जानी वाली दलीप ट्रॉफी कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक शानदार अवसर है। खिलाड़ी अगर छाप छोड़ने में कामयाब रहे तो बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सिलेक्शन के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर सकेंगे। पहले राउंड में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल और ईशान किशन समेत कई खिलाड़ी नजर आएंगे। फिलहाल, सूर्यकुमार के टेस्ट टीम में वापसी करने के प्लान पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है।
सूर्या ने कुछ दिन पहले इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा था, "बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। मैं भी उस टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहता हूं। टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद मैं चोटिल हो गया। बहुत से खिलाड़ियों को मौके मिले और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। वे खिलाड़ी हैं जो इस समय मौके के हकदार हैं। आगे जाकर, अगर मुझे खेलना है, तो यह मेरे नियंत्रण में नहीं है। अभी मेरे नियंत्रण में यही है कि मैं यह बुची बाबू टूर्नामेंट खेलूं, दलीप ट्रॉफी खेलूं और फिर हम देखेंगे कि क्या होता है।" सूर्यकुमार ने फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने एक टेस्ट मैच में महज 8 रन बनाए और बाहर हो गए।
ये भी पढ़ें: पिता को मानसिक समस्या है, लेकिन...धोनी-कपिल पर बरसे योगराज सिंह तो युवराज सिंह का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल
#