सूरज अपने ही समय पर...सरफराज के शतक पर आया वॉर्नर का रिएक्शन, हिंदी में कही दिल छू लेने वाली बात
1 month ago | 5 Views
सरफराज खान ने शनिवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पहले टेस्ट में शानदार शतक जमाया। उन्होंने चौथे दिन बेंगलुरु के मैदान पर 110 गेंदों में पहली इंटरनेशनल सेंचुरी कंप्लीट की। मध्यक्रम बल्लेबाज सरफराज ने फिर साबित किया कि उनमें मुश्किल हालात से जूझने का जज्ब है। कड़े संघर्ष के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले सरफराज की खूब तारीफ हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी उनकी सेंचुरी पर रिएक्ट किया है।
वॉर्नर ने 26 वर्षीय सरफराज की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए दिल छू लेने वाली बात कही। उन्होंने इंस्टास्टोरी पर लिखा, ''बहुत खूब सरफराज। बेहद कड़ी मेहनत की है। ये (शतक) देखकर बहुत अच्छा लगा।'' वहीं, वॉर्नर ने सरफराज की तस्वीरों का जो कोलाज शेयर किया, उसपर हिंदी में लिखा है, ''रात को वक्त दो गुजरने के लिए, सूरज अपने ही समय पर निकलेगा।''
बता दें कि सरफराज ने फरवरी 2024 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने करियर के चौथे टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा अंजाम दिया है। वह तीन अर्धशतक पारियां खेल चुके हैं। उन्हें घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला था। उन्होंने 51 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.09 की शानदार औसत से 4422 रन बटोरे। सरफराज ने इस दौरान 15 शतक और 14 अर्धशतक लगाए। उन्हें भारत के घरेलू क्रिकेट का 'डॉन ब्रैडमैन' भी कहा जाता है।
शनिवार को पहले सेशन में सरफराज के शतक और ऋषभ पंत के अर्धशतक के बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल को रोके के जाने समय भारत का दूसरी दूसरी पारी में स्कोर तीन विकेट पर 344 रन था। सरफराज 125 और पंत 53 रन रन बनाकर नाबाद हैं। सरफराज ने तीसरे दिन विराट कोहली (70) के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप की थी। भारत की पारी पहली सिर्फ 46 रनों पर सिमटी थी, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 बनाए।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test Weather Live Updates: दूसरे सेशन में भी बारिश का अड़ंगा जारी, क्या शुरू होगा खेल?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#