T20 World Cup 2024 के तीसरे ही मैच में हुआ सुपर ओवर, टूर्नामेंट के इतिहास में 12 साल बाद हुआ ऐसा

T20 World Cup 2024 के तीसरे ही मैच में हुआ सुपर ओवर, टूर्नामेंट के इतिहास में 12 साल बाद हुआ ऐसा

3 months ago | 21 Views

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग कहा जाता है, लेकिन इस साल के टूर्नामेंट के 74 मैचों में एक बार भी मैच सुपर ओवर तक नहीं पहुंचा, लेकिन T20 World Cup 2024 के तीसरे ही मैच में सुपर ओवर देखने को मिला है। नामीबिया और ओमान के बीच बारबाडोस में ये मुकाबला खेला गया, जो लो स्कोरिंग था। ये मैच टाई रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 109 रन बनाए और नामीबिया की टीम भी 109 रन ही बना सकी। इस तरह मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर का आयोजन हुआ, जिसमे नामीबिया को जीत मिली।

आपको जानकर हैरानी होगी कि टी20 विश्व कप के इतिहास में 12 साल के बाद सुपर ओवर हुआ है। पिछली बार 2012 में सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकला था। साल 2012 के टी20 विश्व कप में दो बार मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला था। दोनों मैच सुपर 8 के मुकाबले थे। हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों मैचों में एक टीम न्यूजीलैंड थी। दोनों मैचों में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। सिर्फ चार ही बार मैच टाई हुआ है। 2007 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच भी टी20 विश्व कप का टाई रहा था। उस मैच में बॉल आउट से मैच का नतीजा निकला था। 

नामीबिया वर्सेस ओमान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर ओवर की बात करें तो नामीबिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। कप्तान गेरहार्ड इरासमस और डेविड वीजा बल्लेबाजी के लिए आए। बिलाल खान ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन डेविड वीजा ने पहली गेंद पर चौका, दूसरी गेंद पर छख्का, तीसरी गेंद पर दो रन और चौथी गेंद पर एक रन लिया। इसके बाद कप्तान इरासमस ने आखिरी दो गेंदों पर दो चौके जड़े। इस तरह ओवर में कुल 21 रन बनाए। 

वहीं, ओमान की ओर से बल्लेबाजी के लिए जीशान मकसूद और नसीम खुशी आए। डेविड वीजा ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली। पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। अगली गेंद पर दो रन बने और तीसरी गेंद पर खुशी बोल्ड हो गए। इस तरह टीम के लिए मैच खत्म हो गया। पांचवीं गेंद पर बल्लेबाजी के लिए ओमान के कप्तान आकिब इल्यास आए। उन्होंने इस गेंद पर एक रन लिया और आखिरी गेंद पर छक्का जरूर लगा, लेकिन मैच नामीबिया ने जीत लिया। डेविड वीजा की वजह से ही मैच सुपर ओवर तक पहुंचा था, क्योंकि उन्होंने आखिरी गेंद पर एक रन नहीं बनने दिया था। इस तरह वही इस मैच में जीत के हीरो रहे। 

ये भी पढ़ें: बाबर आजम नहीं...ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद रिजवान के साथ करे पारी का आगाज; पूर्व क्रिकेटर की राय

trending

View More