सनराइजर्स हैदराबाद का IPL 2024 फाइनल का टिकट कंफर्म! ये आंकड़े दे रहे गवाही; आपका भी चकरा जाएगा दिमाग

सनराइजर्स हैदराबाद का IPL 2024 फाइनल का टिकट कंफर्म! ये आंकड़े दे रहे गवाही; आपका भी चकरा जाएगा दिमाग

4 months ago | 19 Views

आईपीएल 2024 का लीग चरण खत्म हो चुका है। टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर है। 21 मई से प्लेऑफ के मुकाबले आयोजित होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच मंगलवार को पहला क्वालिफायर खेला जाएगा। केकेआर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रही जबकि एसआरएच ने दूसरे स्थान पर फिनिश किया। केकेआर ने 20 अंक जुटाए और एसआरएच के खाते में 17 अंक हैं। पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम का फाइनल में पहुंचना तय लग रहा है। यह हम नहीं कर रहे बल्कि आंकड़े गवाही दे रहे हैं, जिन्हें देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा।

आईपीएल में क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 आयोजित करने की शुरुआत साल 2011 से हुई। तब से जो भी टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही, उसने फाइनल का टिकट कटाया है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सबसे ज्यादा पांच बार दूसरे पायदान पर फिनिश किया है। सीएसके ने पिछले साल सेकेंड पोजिशन हासिल की थी और खिताब जीता। हालांकि, चेन्नई की टीम मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। एसआरएच ने पहली बार दूसरे स्थान पर लीग चरण का समापन किया है। एसआरएच ने अभी तक एक ट्रॉफी जीती है, जो 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में नसीब हुई।

साल 2011 से आईपीएल पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान

2011 - सीएसके
2012 - केकेआर
2013 - एमआई
2014 - केकेआर
2015 - एमआई
2016 - आरसीबी
2017 - आरपीएस
2018 - सीएसके
2019 - सीएसके
2020 - डीसी
2021 - सीएसके
2022 - आरआर
2023 - सीएसके
2024- एसआरएच

आईपीएल 2024 प्लेऑफ में केकेआर और एसआरएच के अलावा राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने एंट्री की है। आरआर तीसरे और आरसीबी चौथे पायदान पर रही। पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम जहां फाइनल में सीधे प्रवेश करती है वहीं हारने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर में उतरने का मौका मिलता है। दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर की विजेता से टक्कर होगी। एलिमिनेटर मैच आरआर और आरसीबी के बीच 22 मई को आयोजित होना है। दूसरा क्वालीफायर 24 मई को होगा। खिताबी मुकाबला 26 मई को चेन्नई के मैदान पर में खेला जाएघा।

ये भी पढ़ें: ms dhoni अगला आईपीएल खेलेंगे या नहीं? चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कनेक्शन पर कही दिल की बात

trending

View More