बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन कितने अंतर से जीतेगा सीरीज
2 months ago | 23 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने ही नाम पर खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि कौन सी टीम ये सीरीज जीतने वाली है और सीरीज की स्कोरलाइन क्या होगी? गावस्कर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भारतीय टीम इस सीरीज को 3-1 से जीतने जा रही है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को लेकर सुनील गावस्कर ने संडे मिड-डे को लिखे अपने कॉलम में कहा, "यह निश्चित रूप से एक रोमांचक सीरीज होगी, क्योंकि दोनों टीमों के पास प्रतिभा है और यह यह भी दिखाएगा कि टेस्ट मैच क्रिकेट हमारे प्रिय खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप क्यों है। ओह...और मेरी भविष्यवाणी है कि भारत 3-1 से जीतेगा।" भारतीय टीम ने पिछली दो टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती हैं। इसके अलावा पिछली चार सीरीज भारत ने इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की जीती हैं। यही कारण है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम पर दबाव होगा।
दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने ये भी बताया है कि ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी क्या है। उन्होंने अपने कॉलम में आगे लिखा, "डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद उनकी ओपनिंग बैटिंग की समस्याएं बढ़ गई हैं और मध्यक्रम भी थोड़ा सा डगमगा रहा है, इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर से चुनौती के लिए तैयार है। SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में विदेशी सीरीज में भारत हमेशा धीमी शुरुआत करने वाला देश है, इसलिए पहला टेस्ट महत्वपूर्ण होगा। इससे पहले वे प्रोपर फर्स्ट क्लास गेम नहीं खेल रहे हैं और साथ ही कुछ टेस्ट मैचों के बीच सप्ताह भर का अंतराल उनके खिलाफ जा सकता है। हालांकि, आजकल अधिकांश दौरे करने वाली टीमों के लिए शेड्यूल ऐसा ही है।"
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के आगे सिक्स हिटिंग में इंग्लैंड की 'बैजबॉल' भी फेल, WTC के इतिहास में ऐसा है पाकिस्तान का हाल #