जसप्रीत बुमराह की वो खासियत जिसकी वजह से उन्हें ही बनना चाहिए अगला टेस्ट कप्तान, सुनील गावस्कर ने बताया
1 day ago | 5 Views
रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन होगा? ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद इस सवाल ने तूल पकड़ ली है। भारत को अब अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड दौरे पर जून 2025 में खेलनी है। खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा सिडनी का आखिरी टेस्ट नहीं खेले थे, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके बल्ले से तीन मैचों में मात्र 31 ही रन निकले थे। रेड बॉल क्रिकेट में फॉर्म हासिल करने के लिए अब कोई मुकाबला नहीं है और इसकी उम्मीद भी काफी कम है कि वह घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेंगे। रोहित की उम्र को भी देखते हुए भारत को अगला टेस्ट कप्तान तलाशने की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि कई खिलाड़ी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट के दौरान कप्तानी पर आंखें गड़ाए हुए थे। वहीं एक सीनियर खिलाड़ी ने भी कप्तान बनने की इच्छा जताई थी। हालांकि बुमराह ने उस मैच में टीम की अगुवाई की और भारत को दौरे के एकमात्र जीत दिलाई।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा एक्सपर्ट सुनील गावस्कर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को ही रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान बनना चाहिए। उन्होंने इस दौरान बुमराह की उस खासियत के बारे में भी बताया है कि जिसकी वजह से वह कप्तान बनने के काबिल हैं।
7 क्रिकेट से बात करते हुए भारतीय दिग्गज ने कहा कि तेज गेंदबाज में लीडर की छवि है, लेकिन वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो अपने साथियों पर दबाव डाल सके।
गावस्कर ने कहा, "वह अगला व्यक्ति हो सकता है। मुझे लगता है कि वह अगला व्यक्ति होगा। क्योंकि वह आगे बढ़कर लीड करता है। उसके अंदर एक बहुत अच्छी छवि है। लीडर की छवि। लेकिन वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो आप पर दबाव डाल सके। कभी-कभी आपके पास ऐसे कप्तान होते हैं जो आप पर बहुत दबाव डालते हैं।"
गावस्कर ने कहा कि बुमराह को उम्मीद है कि खिलाड़ी अपना काम करेंगे और उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालेंगे। भारतीय दिग्गज ने यह भी बताया कि कैसे तेज गेंदबाज मिड-ऑफ और मिड-ऑन पर खुद को रखकर बाकी तेज गेंदबाजों की मदद कर रहा था।
लिटिल मास्टर ने कहा, "बुमराह के मामले में आप देख सकते हैं कि वह दूसरों से यही उम्मीद करते हैं कि वे अपना काम करें और इसी वजह से वे राष्ट्रीय टीम में हैं। लेकिन वह किसी पर दबाव नहीं डालते। और तेज गेंदबाजों के मामले में वह बिल्कुल शानदार रहे हैं। मिड-ऑफ और मिड-ऑन पर खड़े होकर उन्होंने हर बार उन्हें गाइड किया। मुझे लगता है कि वह बिल्कुल शानदार थे और अगर वह जल्द ही कमान संभाल लें तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।"
ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियम कब हो जायेगा तैयार? PCB ने दिया जवाब; इस सीरीज के वेन्यू में बदलाव
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहितशर्मा # ऑस्ट्रेलिया