सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ को बताया जीत का ब्लूप्रिंट, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को ऐसे मिले मौका

सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ को बताया जीत का ब्लूप्रिंट, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को ऐसे मिले मौका

1 month ago | 15 Views

T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी माथापच्ची ये होगी कि वे प्लेइंग इलेवन में किसको चुनें। चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन अभी भी कई सवाल हैं कि ओपनर कौन होना चाहिए, नंबर तीन पर किसे खेलना चाहिए, विकेटकीपर कौन होना चाहिए, ऑलराउंडर में किसे मौका मिलना चाहिए और गेंदबाजी में किस-किसको मौका मिलना चाहिए। हालांकि, सबसे बड़ी समस्या गेंदबाजी संयोजन को लेकर है, जिसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने एक बड़ी सलाह टीम मैनेजमेंट को दी है। 

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के अभ्यास मैच से पहले सुनील गावस्कर ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बताया है कि इस टूर्नामेंट के लिए एकदम सही गेंदबाजी योजना क्या हो सकती है। गावस्कर ने दैनिक जागरण को बताया कि भारत को तीन स्पिनरों को चुनना चाहिए। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल में से किसे चुना जाना चाहिए, क्योंकि कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा का खेलना तय है। उनका मानना है कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या दो तेज गेंदबाज होने चाहिए। 

गावस्कर ने कहा, "वेस्टइंडीज में संतुलित गेंदबाजी आक्रमण सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए भारत तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है, जिसमें हार्दिक पंड्या बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में शामिल होंगे। मुझे लगता है कि इससे टीम का संतुलन बना रहेगा।" इस तरह शिवम दुबे को भी मौका दिया जा सकता है। दोनों ऑलराउंडर मिलकर चार ओवर भी फेंके तो भी काम चल जाएगा, क्योंकि बाकी के गेंदबाज अपना कोटा पूरा कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने अब तक हुए तीन नेट सेशन में काफी गेंदबाजी की है। 

महान बल्लेबाज ने आगे बताया कि टीम में अनुभवी और युवाओं का मिश्रण है, जो अच्छी बात है। उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि यह एक ऐसी टीम है, जिसमें अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है। रोहित, विराट, सूर्या, बुमराह के साथ-साथ यशस्वी, ऋषभ, शिवम जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं, जो टीम को मजबूती देते हैं।" भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगी, लेकिन इससे पहले टीम आज अपना अभ्यास मैच खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला इसी मैदान पर 9 जून को आयोजित होना है। 

ये भी पढ़ें: t20 world cup 2024 की अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने उतरेगी टीम इंडिया, बांग्लादेश से है मुकाबला

trending

View More