भारतीय खिलाड़ी कोच गौतम गंभीर की बात मानेंगे या नहीं, सुनील गावस्कर को है इस चीज का इंतजार

भारतीय खिलाड़ी कोच गौतम गंभीर की बात मानेंगे या नहीं, सुनील गावस्कर को है इस चीज का इंतजार

1 day ago | 5 Views

टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए सुनील गावस्कर ने उम्मीद जताई है कि मौजूदा टीम के कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट की तरफ रूख करेंगे। गावस्कर ने कहा है कि वह इंतजार करेंगे और देखेंगे कि कोच गौतम गंभीर के कहने के बाद भी टेस्ट टीम के स्टार खिलाड़ी इस महीने के अंत में घरेलू क्रिकेट खेलने पर ध्यान देते हैं या नहीं। गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन चिंताजनक है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ स्वदेश में 0-3 से क्लीरनस्वीप का सामना करना पड़ा था, जबकि ऑस्ट्रेलिया में टीम को 1-3 से हार झेलनी पड़ी।

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी का अगला दौर है। देखते हैं कि इस टीम के कितने खिलाड़ी खेलते हैं। नहीं खेल पाने का कोई बहाना नहीं होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप उन मुकाबलों में नहीं खेलते हैं तो गौतम गंभीर को उन खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ कड़े फैसले लेने होंगे जो रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं हैं।’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे दिलचस्पी है कि 23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी मैचों में कौन खेलेगा? मैं यह देखना चाहता हूं। क्योंकि उस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच होंगे। लेकिन जो लोग टी20 नहीं खेल रहे हैं वे रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं?’’

सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे से बातचीत में कहा, ''अगले 15 दिन में घरेलू क्रिकेट होने वाला है। हम पता लगाएंगे कि जो कोच चाहते हैं वो हुआ है या नहीं और खिलाड़ी क्या करते हैं। कुछ खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी जगह को हल्के में ले रहे हैं, सोच रहे हैं कि उन्हें ड्रॉप नहीं किया जा सकता। चाहे कुछ भी हो। देखते हैं कि वे कोच की बात मानकर खेलते हैं या नहीं। देखते हैं इंतजार करते हैं।”

ये भी पढ़ें: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बल्लेबाजों को जमकर लताड़ा, रोहित-कोहली मामले पर भी रखा अपना पक्ष

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# गौतमगंभीर     # सुनीलगावस्कर     # रणजीट्रॉफी    

trending

View More