दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन से चिढ़े सुनील गावस्कर, जमकर लताड़ा; कोहली से भी है कनेक्शन

दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन से चिढ़े सुनील गावस्कर, जमकर लताड़ा; कोहली से भी है कनेक्शन

2 days ago | 5 Views

पंजाब किंग्स ने मंगलवार को आईपीएल 2025 के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स छठे पायदान पर खिसक गई है। मैच में लखनऊ की टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज दिग्वेश राठी रहे, जिन्होंने दो विकेट चटकाए। हालांकि मैच के दौरान उनके नोटबुक सेलिब्रेशन ने सबका ध्यान खींचा, जिसके लिए पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने लताड़ भी लगाई है।

भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर को दिग्वेश का जश्न मनाने का तरीक पसंद नहीं आया है और उन्होंने कमेंट्री के दौरान ही इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की। सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ''अगर पिछली गेंद पर चौका या छक्का लगने के बाद ये विकेट गिरता और ऐसा सेलिब्रेशन होता, तो मैं समझ सकता हूं। बतौर गेंदबाज आपके पास 6 गेंद होती है, इसलिए अगर पांच डॉट गेंद डालते हो और अंतिम गेंद पर विकेट मिलता है तो आप ऐसा कुछ करते हैं, ये समझ में नहीं आता है। लेकिन इस तरह के जेस्चर का मतलब है कि आपको विकेट मिलने की उम्मीद नहीं थी और आपको मिल गया। आप दिखावा करने की कोशिश कर रहे।''

पंजाब किंग्स की पारी के शुरुआत में ही लखनऊ ने दिग्वेश राठी को गेंद थमाई और उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत के इस फैसले को सही भी साबित किया। तीसरे ओवर में प्रियांश आर्य ने पहली गेंद पर चौका लगाया, इसके बाद उन्हें अगली गेंद पर जीवनदान भी मिला लेकिन राठी ने पांचवीं गेंद पर प्रियांश को अपनी जाल में फंसा लिया। पुल शॉट खेलने के प्रयास में वह सही से गेंद कनेक्ट नहीं कर सके और शार्दुल ठाकुर ने उनका आसान कैच लपका।

लखनऊ के खिलाड़ी पहला विकेट मिलने के बाद जश्न मना रहे थे लेकिन राठी दौड़कर प्रियांश के पास पहुंचे और उनके बगल चलते हुए नोटबुक सेलिब्रेशन करते दिखे। मैदान पर मौजूद अंपायर ने लंबी बहस के बाद उन्हें वॉर्निंग देकर छोड़ दिया। जोकि वेस्टइंडीज के गेंदबाज विलिम्स का पसंदीदा सेलिब्रेशन है। उनका ये जश्न मनाने का तरीका कोहली को आउट करने के बाद काफी वायरल हुआ था।

ये भी पढ़ें: 13 दिन में RCB खेलेगी 5 मैच, कठिन शेड्यूल पर बोबट ने किया रिएक्ट; खुद बताई क्या है सबसे बड़ी चुनौती?

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# दिग्वेशराठी     # सुनीलगावस्कर     # पंजाबकिंग्स    

trending

View More