
सुनील गावस्कर ने पकड़ी विराट कोहली की कमजोरी, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले करना होगा सुधार
26 days ago | 5 Views
भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता जताई है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में विराट एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए और 22 के निजी स्कोर पर आउट हुए। कोहली इस छोटी सी पारी के दौरान संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। उन्हें पवेलियन का रास्ता बांग्लादेशी स्पिनर रिशाद हुसैन ने दिखाया, जिनकी गेंद पर कट शॉट मारने के प्रयास में कोहली बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में आउट हुए। यह लगातार 6ठा मौका है जब वनडे क्रिकेट में विराट कोहली स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए हैं, हैरान की बात यह है कि इन 6 में से 5 बार उन्हें रिस्ट स्पिनर्स यानी कलाई के स्पिनर्स ने आउट किया है। ऐसा लगने लगा है कि विपक्षी टीम भी अब विराट के खिलाफ गेम प्लान समझ चुकी है। सुनील गावस्कर ने अब विराट कोहली के आउट होने पर चर्चा की है।
गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, "ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उनके बल्ले का मुंह खुल जाता है, ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलते समय भी ऐसा ही होता था। बल्ले का मुंह खुल जाता था, वह कवर में खेलने की कोशिश करते थे और बैट का मुंह खुल जाता था। जो उनके लिए परेशानी पैदा कर रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "तो यह कुछ ऐसा है जिस पर उसे ध्यान देना होगा। आउट होने से पहले दो बार, वह रिशाद की ओर बढ़े, गेंद घूम गई, बल्ले का मुंह खुल गया, और सौभाग्य से बल्ले का मुंह खुल गया इसलिए कोई बल्ले का किनारा नहीं लगा। इसलिए यह कुछ ऐसा है जिस पर उसे अब ध्यान देना होगा। लेकिन हां, मुझे लगता है कि अगर आप एक ही तरह की गेंदबाजी पर आउट हो रहे हैं, तो थोड़ी चिंता की बात है।"
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाना है, इस मैच से पहले कोहली अपनी कमजोरी पर काम कर पाकिस्तान के खिलाफ एक और लाजवाब पारी खेलना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीते क्योंकि…IND vs PAK मुकाबले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान ने सबको चौंकाया
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!