सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को मैच पर ध्यान देने की दी सलाह, रोहित शर्मा के मामले पर दिया तगड़ा जवाब

सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को मैच पर ध्यान देने की दी सलाह, रोहित शर्मा के मामले पर दिया तगड़ा जवाब

2 days ago | 5 Views

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर चल रही मीडिया अटकलों पर ध्यान न देने के लिए कहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरें सामने आई है और रोहित के आखिरी टेस्ट से बाहर होने की बातें चल रही हैं। हालांकि पूर्व क्रिकेटर ने टीम को मैच पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा है।

सिडनी टेस्ट से पहले कई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि रोहित आखिरी मैच नहीं खेलेंगे और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। ये रोहित के टेस्ट करियर का अंत भी हो सकता है। हालांकि गावस्कर ने इंडिया टूडे से बातचीत में कहा है कि जब भारतीय टीम मुश्किल दौर से गुजर रही होती है तो ऐसी बातें काफी होती हैं।

सुनील गावस्कर ने कहा, ''हर बार जब भारतीय टीम अच्छा नहीं करती है, तो टीम में मनमुटाव और तरह-तरह की बातें सामने आती हैं। ये हर बार होता है। ये ऐसा है कि लोगों को लगता है कि भारतीय टीम हार नहीं सकती और अगर वे हारते हैं तो क्रिकेट के अलावा कुछ और कारण होने चाहिए। मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी इस बारे में सोचता है कि क्या लिखा गया है। वे बस इस बात पर ध्यान देना चाहते हैं कि पिछले टेस्ट की तुलना में वे कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''कप्तान ने दो दिन पहले ही मीडिया से बातचीत की थी। इसलिए उसे लगा होगा कि उसे दोबारा मीडिया से बात करने की जरूरत नहीं है और कोच ने मीडिया से बात नहीं की थी। इसलिए शायद कोच को आकर कहना पड़ा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था, जिससे आपको उन रिपोर्टों के बारे में कुछ बातें पता चल जाएंगी।''

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को बाहर किया जाना कोई अपराध नहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बोले- वे बता नहीं रहे कि...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More