सुफियान ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, उमर की 15 साल पुरानी मेहनत 'गुल'; ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी

सुफियान ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, उमर की 15 साल पुरानी मेहनत 'गुल'; ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी

19 days ago | 5 Views

पाकिस्तान के स्पिनर सुफियान मुकीम ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने बुलावायो के मैदान पर पंजा खोला। उन्होंने 2.4 ओवर के स्पेल में महज 3 रन देकर 5 विकेट चटकाए। सुफियान ने रयान बर्ल (1), क्लाइव मदांडे (9), ताशिंगा मुसेकिवा (0), मसाकाद्जा (3) और नगारावा (0) का शिकार किया। उनकी घातक बॉलिंग की बदौलत जिम्बाब्वे की टीम 12.4 ओवर में 57 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान 10 विकेट से जीता। सुफियान ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वहीं, उमर गुल की 15 साल पुरानी मेहनत 'गुल' हो गई।

दरअसल, सुफियान ने टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर नेशन प्लेयर के रूप में सबसे किफायती पांच विकेट हॉल लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है। वह टेस्ट प्लेइंग नेशन के चौथे और पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं, जिसने पांच रन से कम खर्च करने के बाद पांच विकेट हासिल किए। श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3.3 ओवर में 3 रन देकर 'पंजा' मारा था। अफगानिस्तान के राशिद खान ने 2024 में पाकिस्तान के सामने 2 ओवर डाले और 3 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। भारत के भुवनेश्वर कुमार (5/4) ने 2022 में अफगानिस्तान के विरुद्ध यह कमाल किया।

सुफियान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने T20I में पाकिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, जो पहले उमर गुल के खाते में था। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ओवर में 6 रन खर्च करते हुए पांच शिकार किए थे। वह 2013 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 6 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा भी अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने तब 2.2 ओवर डाले। इमाद वसीम ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के सामने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें: 20 रन के अंदर ही PAK ने झटक डाले जिम्बाब्वे के 10 के 10 विकेट, ऐसे पलटा पूरा मैच

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सुफियानमुकीम     # भुवनेश्वरकुमार     # पाकिस्तान    

trending

View More