पिंक बॉल टेस्ट मैचों में ऐसे हैं रोहित शर्मा के आंकड़े, एडिलेड में बल्ले से बड़े धमाल का है इंतजार

पिंक बॉल टेस्ट मैचों में ऐसे हैं रोहित शर्मा के आंकड़े, एडिलेड में बल्ले से बड़े धमाल का है इंतजार

3 days ago | 5 Views

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। वे अब तक तीन डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुके हैं। हालांकि, अभी तक कोई बड़ी पारी उनके बल्ले से नहीं निकली है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले जान लीजिए कि पिंक बॉल से हिटमैन रोहित शर्मा के आंकड़े कैसे हैं, क्योंकि वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे और सीधे दूसरा टेस्ट मैच में खेलने वाले हैं। ऐसे में उन पर दबाव होगा और प्रैक्टिस गेम का एक दिन पहले ही बारिश के कारण धुल चुका है।

रोहित शर्मा के पिंक बॉल टेस्ट मैच के आंकड़ों की बात करें तो वे अभी तक तीन पिंक बॉल गेम खेले हैं। इनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 66 रन है। वैसे भी भारत के लिए सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने पिंक बॉल से शतक जड़ा है। वह हैं विराट कोहली। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा किया था। वहीं, रोहित शर्मा तीन मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ पाए हैं। उनका औसत 43.3 का है। उन्होंने कुल रन 173 बनाए हैं। ऐसे में अगर भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला जीतना है तो रोहित शर्मा को अपने अनुभव का इस्तेमाल करके बड़ी पारी खेलनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया है कमजोर

ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके लग चुके हैं। मिचेल मार्श अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, जबकि जोश हेजलवुड पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड भी इंजर्ड हैं और ये वही हेजलवुड हैं, जिन्होंने पिछली बार एडिलेड में भारत को 36 रन पर पिंक बॉल टेस्ट मैच में आउट कर दिया था। उस मैच में हेजलवुड को दूसरी पारी में 5 विकेट मिले थे। गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए समस्या है। ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभवी ओपनर नहीं है। नाथन मैकस्वीनी को उन्होंने पहले टेस्ट मैच में मौका दिया था, लेकिन वे छाप छोड़ने में असफल रहे थे।

ये भी पढ़ें: सबसे जरूरी पाकिस्तान की इज्जत... झुकने के मूड में नहीं है PCB चीफ मोहसिन नकवी, हाइब्रिड मॉडल को ठुकराया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रोहित शर्मा     # सचिन तेंदुलकर    

trending

View More