
स्टुपिड…ऋषभ पंत ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले-अब तो बवाल होगा, सुनील गावस्कर से है कनेक्शन
9 days ago | 5 Views
ऋषभ पंत अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर मजाक-मस्ती करते हुए नजर आते हैं। अब पंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सुनील गावस्कर की नकल उतार रहे हैं। असल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सुनील गावस्कर पंत के ऊपर काफी नाराज हो गए थे। तब कमेंट्री करते हुए गावस्कर ने माइक पर ही स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड कहा था। अब पंत ने उसी मोमेंट की नकल उतारी है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आने के बाद फैन्स ने इस पर रिएक्ट किया है। एक फैन ने तो यहां तक लिखा है कि अब तो बवाल होगा।
गावस्कर ने क्यों कहा था ऐसा
साल 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चौथे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया की उम्मीदें ऋषभ पंत से काफी ज्यादा थीं। तभी पंत ने एक अतरंगी शॉट खेला और कैच हो गए। इस दौरान सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे। पंत की लापरवाही देखकर गावस्कर कमेंट्री करते हुए ही फट पड़े। उन्होंने लगभग चिल्लाते हुए कहा-‘स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड’। पंत ने कहाकि आपने पिछला शॉट मिस किया है। और अब देखिए आप किस तरह से आउट हुए हैं। यह केवल विकेट फेंकना है। गावस्कर ने पंत की आलोचना करते हुए कहाकि यह आपका नैचुरल गेम नहीं हैं। यह केवल स्टुपिड शॉट है।
पंत ने उतारी नकल
अब ऋषभ पंत सुनील गावस्कर के इसी अंदाज की मजाकिया अंदाज में नकल उतारी है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा है कि उम्मीद है कि पंत को गावस्कर के कमेंट का बुरा नहीं लगा होगा। पंत को आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया। हालांकि वह आईपीएल हिस्ट्री के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल के साथ फिर हो गया खेल, दिल्ली कैपिटल्स ने किसे बनाया उपकप्तान
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऋषभ पंत # सुनील गावस्कर